Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें ह मने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 10 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
19 October Daily Current Affairs Today in Hindi: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की कस लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 19 October करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और कुछ देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
19 October Current Affairs Quiz
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
Daily Current Affairs, 19 October 2024: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
सवाल – SCO का 23वां सम्मेलन कहां आयोजित होगा?
जवाब – इस्लामाबाद
सवाल – हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
जवाब – नायब सिंह सैनी
सवाल – सरकार कितने नए ESIC मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है?
जवाब – 10
सवाल – भारत और अमेरिका के बीच $3.5 बिलियन की डील किसके लिए थी?
जवाब – MQ-9B UAVs
सवाल – तमिलनाडु में किस मानसून के कारण भारी बारिश हुई?
जवाब – पूर्वोत्तर मानसून
सवाल – WHO को 2025-28 के लिए कितनी वित्तीय सहायता का वादा किया गया?
जवाब – $1 बिलियन
सवाल – किस अधिनियम की धारा 6A पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा?
जवाब – नागरिकता अधिनियम
सवाल – वस्त्र उद्योग 2030 तक कितने बिलियन डॉलर का होने की उम्मीद है?
जवाब – $350 बिलियन
सवाल – भारत-कनाडा तनाव किस नेता के लिए एक चुनौती बन सकता है?
जवाब – जस्टिन ट्रूडो
सवाल – केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि की है?
जवाब – 3%
सवाल – प्रधानमंत्री ने किस दिवस पर NSG कर्मियों को सलामी दी?
जवाब – NSG स्थापना दिवस
सवाल – FAO की रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर किस पर पड़ता है?
जवाब – गरीब किसान
सवाल – भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2030 तक कितना होने की उम्मीद है?
जवाब – $100 बिलियन
सवाल – प्रधानमंत्री मोदी ने कितनी राशि की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी?
जवाब – ₹7,600 करोड़