Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
23 october 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 23 October करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
23 october 2024 current affairs Quiz
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
23 october 2024 current affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस कब मनाया गया है
A 17 अक्टूबर
B 18 अक्टूबर
C 16 अक्टूबर
D 15 अक्टूबर
Ans A
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3.5 अरब डॉलर की ड्रोन डील पर हस्ताक्षर किए हैं
A जापान
B कनाडा
C फ्रांस
D USA
Ans D
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच उलची फ्रीडम शील्ड अभ्यास शुरू हुआ
ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन और अमेरिका ने दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संधि पर हस्ताक्षर किए
Q. हाल ही में किसने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है
A पूजा शर्मा
B केतकी रावत
C निकिता पोरवाल
D शालिनी मिश्रा
Ans C
Q. हाल ही में भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा कहां शुरू की गई है
A मुंबई
B तिरुवनंतपुरम
C दिल्ली
D शिलांग
Ans B
Q. हाल ही में किस इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन का एमडी नियुक्त किया गया है
A अनुराग जैन
B अमित शर्मा
C आकाश त्रिपाठी
D अर्जुन वाजपेयी
Ans C
Q. हाल ही में किस भारत का दूसरा सबसे बड़ा तितली विविधता केंद्र घोषित किया गया है
A काजीरंगा NP
B संजय NP
C नमदाफा NP
D इनमें से कोई नहीं
Ans A
Q. हाल ही में कहां मेरा HOUCHONGBA महोत्सव मनाया गया है
A मणिपुर
B मालदीव
C केरल
D हिमाचल प्रदेश
Ans A
भारत के पूर्वोत्तर में मणिपुर में उग्रवाद मुक्त होने की घोषणा की
मणिपुर सरकार ने निमोनिया से निपटने के लिए SAANS अभियान शुरू किया
Q. हाल ही में किस बैंक ने वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने के लिए सिंगापुर में पहली बार शाखा खोली है
A ICICI बैंक
B HDFC बैंक
C AXIS बैंक
D SBI बैंक
Ans B
Q. हाल ही में CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने किसे अपना उत्तराधिकारी नामित किया है
A एच एस खुराना
B संजीव खन्ना
C अभिनंदन राज
D जे पी वेणुगोपाल
Ans B
Q. हाल ही में कौन भारत का प्रमुख आयात स्रोत बन गया है
A चीन
B मलेशिया
C भारत
D अफ़गानिस्तान
Ans A
Q. हाल ही में किस अंतरिक्ष सुरक्षा मामलों का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है
A राजीव दीक्षित
B संजीव खन्ना
C प्रवीण वशिष्ठ
D रविंद्र रैना
Ans C
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय 6G संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया है
A ज्योतिरादित्य सिंधिया
B राजनाथ सिंह
C नितिन गडकरी
D नरेंद्र मोदी
Ans A
Q. हाल ही में कहां 27वी अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता शुरू हुई है
A भोपाल
B पुणे
C रायपुर
D जयपुर
Ans C
Q. हाल ही में सातवीं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा कहां आयोजित की जाएगी
A दिल्ली
B मुंबई
C हैदराबाद
D जयपुर
Ans A
Q. हाल ही में कहां ASEAN भारत ट्रेक वन साइबर नीति वार्ता आयोजित हुई है
A चीन
B थाईलैंड
C भारत
D सिंगापुर
Ans D