Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
25 october 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 25 October करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
25 October Current Affairs
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
25 October 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में विश्व बाल चिकित्सा हड्डी और जोड़ दिवस कब मनाया गया है
A 19 अक्टूबर
B 20 अक्टूबर
C 18 अक्टूबर
D 17 अक्टूबर
Ans A
Q. हाल ही में किसने WR शतरंज मास्टर्स कब जीता है
A आर प्रज्ञानंद
B मैक्सिम
C अरविंद बडेरा
D अर्जुन एरिगैसी
Ans D
Q. हाल ही में किस राज्य ने यातायात नियमों की उलझन पर नजर रखने के लिए सिटीजन सेंटिनल ऐप लॉन्च किया है
A हरियाणा
B गोवा
C केरल
D उत्तर प्रदेश
Ans C
पेरियार टाइगर रिजर्व में पहली बार बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित किया गया है
स्थानीय समुदाय की मदद से जैव विविधता दर्ज करने वाला पहला राज्य केरल बना है
Q. हाल ही में कौन सा IIT दुबई में वैश्विक अनुसंधान केंद्र शुरू करेगा
A IIT मद्रास
B IIT कानपुर
C IIT दिल्ली
D IIT गुवाहाटी
Ans A
Q. हाल ही में भारत में किस देश के बागान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रांट को दोगुना किया है
A भारत
B श्री लंका
C नेपाल
D बांग्लादेश
Ans B
Q. हाल ही में किस एको लाइफ का सीईओ नियुक्त किया गया है
A अमित मिश्रा
B संदीप गोयनका
C हिमांसु त्रिवेदी
D राजवीर सांगवान
Ans B
Q. हाल ही में किस देश ने भारतीयों के लिए नई वीजा अराइवल नीति स्पेस की है
A UAE
B चीन
C मलेशिया
D रूस
Ans A
महिला T20 विश्व कप बांग्लादेश से यूएई स्थानांतरित की हुआ
यूएई ने विश्व के पहले 3D प्रिंटेड एब्रा का प्रशिक्षण अभियान शुरू किया
Q. हाल ही में आईपीएस अजय सिंह किस राज्य के नए डीजीपी बने हैं
A असम
B झारखंड
C केरल
D महाराष्ट्र
Ans B
Q. हाल ही में किसी राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A विजया रहाटकर
B एच एस खुराना
C अंजली शर्मा
D पूजा मिश्रा
Ans A
Q. हाल ही में किस राज्य में अस्पताल में पिक अलार्म लगाए गए हैं
A हिमाचल प्रदेश
B उत्तर प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D असम
Ans C
Q. हाल ही में कौन 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है
A अंजली दमानिया
B अदिति आनंद
C प्रतिम रैना
D बाला देवी
Ans D
Q. हाल ही में भारत किस देश के साथ श्रम गतिशीलता समझौते पर हस्ताक्षर करेगा
A चीन
B जर्मनी
C ब्राजील
D मालदीव
Ans B
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने जल विद्युत सहयोग को सुद्धरण करने के लिए चर्चा की है
A चीन
B उत्तर कोरिया
C भूटान
D जापान
Ans C
Q. हाल ही में बसंत अनंत गाडगिल का निधन हुआ है वह कौन थे
A अभिनेता
B संस्कृत विद्वान
C हिंदी लेखक
D राजनेता
Ans B
Q. हाल ही में कहां राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप शुरू हुई है
A गोवा
B मुंबई
C केरल
D दिल्ली
Ans A
30मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया गया है
इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन गोवा में किया गया