GK Quiz: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा की दृष्टि कौन से कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है विद्यार्थी को अक्सर इन सभी प्रश्नों को याद करने में समस्याएं आती है
इसलिए आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो यह सभी प्रश्न उन सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है आप सभी सभी प्रश्नों का टेस्ट देना टेस्ट देने के बाद अगर आपके काम स्कोर आते हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट देना जिससे आप सभी इस टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर पाओगे और सभी प्रश्नों का आसानी से याद कर पाओगे।
आप सभी अगर किसी भी परीक्षाओं क्लियर करना चाहते हैं तो आप सभी को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए इसलिए आज हम यह सभी प्रश्नों का टेस्ट भी लेकर आए हैं आप यह टेस्ट देकर सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हैं।
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।
Interesting GK Questions: किस राज्य की तटीय सीमा सबसे छोटी है? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
सवाल – किस राज्य की तटीय सीमा सबसे छोटी है?
जवाब – गोवा
सवाल – ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्यों नहीं होता?
जवाब – क्योंकि वह पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
सवाल – गुरुकुल ची कुरूप किस शास्त्रीय नृत्य के प्रतिपादक हैं
जवाब – कथकली
सवाल – वाक्य एवं अभीव्यक्ति की आजादी की अनुच्छेद में है
जवाब – अनुच्छेद 19
सवाल – किस राज्य की तटीय सीमा सबसे छोटी है
जवाब – गोवा
सवाल – अकबर के समय में सैन्य कमांडरों को किस नाम से जाना जाता था?
जवाब – फौजदार
सवाल – वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
जवाब – जोनाथन डंकन
सवाल – हिंदू पौराणिक मान्यताओं अनुसार पट्टचित्र कला शैली किस भगवान
जवाब – भगवान शिव
सवाल – जलियाँवाला बाग काण्ड कब हुई थी ?
जवाब – 1919 ई.
सवाल – पानीपत का प्रथम युद्ध किनके बीच लड़ा गया ?
जवाब – बाबर और इब्राहिम लोदी
सवाल – वास्कोडिगामा कालीकट किस वर्ष पहुँचा ?
जवाब – 1498
सवाल – सर थॉमस रो इंग्लैंड के राजा के दूत के रूप में मुगल शासक _____के दरबार मे आया था।
जवाब – जहाँगीर
सवाल – भारत के हरित क्रांति के जनक
जवाब – एमएस स्वामीनाथन
सवाल – कबड्डी में एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं
जवाब – 7
सवाल – राष्ट्रपति के अनुच्छेद
जवाब – 52 से 62
सवाल – राधा रेड्डी किस नृत्य से संबंधित है
जवाब – कुचिपुड़ी
सवाल – राज्यपाल के अतिरिक्त पद्यानी एक से अधिक राज्य के राज्यपाल का वर्णन किस अनुच्छेद में है
जवाब – अनुच्छेद 153
सवाल – भूमीची त्योहार किस राज्य का त्योहार है
जवाब – सिक्किम
सवाल – सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था?
जवाब – लोथल
सवाल – पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?
जवाब – 4 मिनट
सवाल – भारत में अंग्रेजी का पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया था?
जवाब – जे.ए, हिक्की
सवाल – कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
जवाब – संयुक्त राज्य अमरीका
सवाल – सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?
जवाब – विद्युत ऊर्जा में
सवाल – सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
जवाब – वास्तविक प्रतिबिंब
सवाल – कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
जवाब – लाल रंग
सवाल – किलोवाट घंटा मात्रक है ?
जवाब – ऊर्जा क