GK Quiz: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा की दृष्टि कौन से कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है विद्यार्थी को अक्सर इन सभी प्रश्नों को याद करने में समस्याएं आती है
इसलिए आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।
दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।
GK Quiz
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
Interesting GK Questions: कौन ‘भारतीय क्रांति की माँ कहलाती हैं? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
सवाल – निम्न में से कौन ‘भारतीय क्रांति की माँ’ कहलाती हैं?
जवाब – भीकाजी रुस्तम कामा
सवाल – राष्ट्रीय कत्थक नृत्य संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
जवाब – 1964
सवाल – जैसलमेर में पाई जाने वाली जल संचयन प्रणाली की पहचान कीजिए:
जवाब – खड़ीन
सवाल – कौन सा स्थान भौगोलिक रूप से श्रीलंका के समीप है?
जवाब – कराईकल
सवाल – केरल का एलेलाककराडी नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
जवाब – इरूलर जनजाति
सवाल – एक गर्म प्लैटिनम सतह पर गैसीय अमोनिया का अपघटन उच्च दाब पर किस क्रम की अभिक्रिया है?
जवाब – 0
सवाल – संविधान का कौन सा अनुच्छेद स्पष्ट करता है कि प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शक्ति का प्रयोग इस प्रकार किया जाएगा कि संघ की कार्यकारी शक्ति के प्रयोग में बाधा या प्रतिकूल प्रभाव न पड़े?
जवाब – अनुच्छेद 257
सवाल – बल्लवी, जो प्राचीन भारत का एक शहर था, किस राजवंश की राजधानी थी?
जवाब – मैत्रक
सवाल – किस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में आसरा पेंशन योजना के लिए 11728 करोड़ रुपये आवंटित किए?
जवाब – तेलंगाना
सवाल – 1952 में फिल्म “अमर भूपाली” के लिए किसने अपनी आवाज दी थी?
जवाब – मन्ना डे
सवाल – किस संगीत रचयिता जोड़ी को वर्ष 2020 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
जवाब – आनंद मिलिंद
सवाल – टर्शियरी ब्यूटाइल अल्कोहल का IUPAC नाम क्या है?
जवाब – मिथाइल प्रोपेन-2-ओल
सवाल – भारत की जनगणना 2011 के अनुसार 10-19 वर्ष की किशोरियों का प्रतिशत कितना था?
जवाब – 47.3%
सवाल – 1947 में संगीत अकादमी द्वारा संगीत कला निधि पुरस्कार प्राप्त करने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति कौन था?
जवाब – सेमन्नगुड़ी राधा कृष्ण श्रीनिवास अय्यर
सवाल – 19वीं सदी के भारत की समाज सुधारकों में से कौन “स्त्री-पुरुष तुलना” की लेखिका थी?
जवाब – ताराबाई शिंदे
सवाल – भारतीय संविधान की संशोधित विशेषता की प्रशंसा करते हुए किसने कहा था कि इसमें विविधता बुद्धिमानी से है?
जवाब – के.सी. व्हेयरे
सवाल – FITF कब भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 में हुए संशोधन के बाद लागू किया गया था?
जवाब – 2016
सवाल – नीम के पत्तों की संरचना किस प्रकार की होती है?
जवाब – पंखाकार
सवाल – रंजना गौहर को किस भारतीय नृत्य शैली में योगदान के लिए पद्म श्री मिला था?
जवाब – ओडीसी
सवाल – किस वर्ष दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम पारित किया गया था?
जवाब – 2016
सवाल – कजरी महोत्सव मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
जवाब – मिर्जापुर
सवाल – कौन सा भारतीय मैराथन एशिया में सबसे बड़ा माना जाता है?
जवाब – मुंबई मैराथन
सवाल – भारत की जनगणना 2011 के अनुसार “अन्य धर्म और अनुनय” की जनसंख्या कितनी थी?
जवाब – 7.9 मिलियन