SSC GD New Vacancy 2024-25 GK Practice Set ( 1 ) :- से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न Most Important GK Questions for Competitive Exams

नमस्कार साथियों अगर आप भी किसी सरकारी परीक्षा जैसे कि एसएससी जीडी एसएससी एमटीएस एसएससी सीजीएल या किसी अन्य परीक्षा की तैयारी करते हो तो उन परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं आप सभी इन सभी प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हो।

अगर आप भी एसएससी जीडी की तैयारी करना चाहते हो तो हम रोजाना परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट लाते रहते हैं आप रोजाना ऑनलाइन टेस्ट देकर अपने तैयारी और भी अच्छी कर सकते हो और अपने परीक्षा में सफल होने के लिए और बेहतर प्रयास कर सकते हो आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें नीचे हमने 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट दिया है।

SSC GD New Vacancy 2024-25 GK Practice Set ( 1 )

SSC GD New Vacancy 2024-25 GK Practice Set ( 1 ) :- से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न Most Important GK Questions for Competitive Exams

सवाल – सांस्कृतिक भूगोल का जनक किसे कहा जाता हैं

जवाब – कार्ल ओ सावर

सवाल – राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने के लिए न्यूनतम आयु किसमी होनी चाहिए

जवाब –  35 वर्ष

सवाल – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है?

जवाब – 21A

सवाल – जल्लीकट्टू खेल किस देश से संबंधित है?

जवाब – भारत

सवाल – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, (MGNREGA) भारत सरकार, के अंतर्गत आता है।

जवाब – ग्रामीण विकास मंत्रालय

सवाल – विश्व में हरित क्रांति के जनक कौन हैं

जवाब – नॉर्मन बोरलॉग

सवाल – वॉलीबॉल के खेल में एक समय में प्रत्येक पक्ष के कितने खिलाड़ियों को फील्ड में खेलने होती है?

जवाब – 6

सवाल – कोली निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है?

जवाब – महाराष्ट्र

सवाल – 1290 से 1320 के दौरान किस वंश ने दिल्ली पर शासन किया?

जवाब – खिलजी

सवाल – बहादुर शाह जफर और उनके बेटों की ब्रिटिश अधिकारियों में दिल्ली में _ किया था।

जवाब – हुमायूँ का मकबरा

सवाल – डेकाथलॉन में कितनी स्पर्धाएं (events) होती है

जवाब – 10

सवाल – किसने स्वतंत्रता-पूर्व भारत में गरीबी रेखा की अवधारणा प्रस्तुत की?

जवाब – दादाभाई नौरोजी

सवाल – इस्पात के निर्माण की प्रक्रिया में अंतिम चरण क्या है?

जवाब – इस्पात त को आकार देना

सवाल – स्तरीकरण में प्रजातियों का वितरण कैसे किया जाता है?

जवाब – ऊर्ध्वत

सवाल – __को संगीत नाटक अकादमी फेलो (अकादमी रत्न) से सम्मानित किया

जवाब – जतिन गोस्वामी

सवाल – निम्नलिखित में से किस तत्व की परमाणु संख्या 12 है?

जवाब – Mg

सवाल – निम्नलिखित में से कौन-सा, “S” आकार का महासागर है

जवाब – अटलांटिक महासागर

सवाल – गणेश चतुर्थी हिंदू पंचांग के निम्नलिखित में से किस माह के चौथे दिन से शुरू होती है?

जवाब – भाद्रपद

सवाल – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत 1960 के दशक में _की उच्च उपज देने वाली किस्मों को शुरू करके की गई थी?

जवाब –  चावल और गेहूं

सवाल – राष्ट्रीय आय लेखा, एक निश्चित समय अवधि में देश की __ गतिविधि के स्तर को मापने के लिए एक बहीखाता प्रणाली है?

जवाब – आर्थिक

सवाल – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 से 28. से संबंधित हैं।

जवाब – धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार

सवाल – राज्य विधायिका के उच्च सदन को के रूप में जाना जाता है।

जवाब – विधान परिषद

सवाल – मूल कर्तव्यों को भारतीय संविधान के भाग IV A के अनुच्छेद में सूचीबद्ध किया

जवाब – 11; 51A

सवाल – भारत में, इस अधिनियम के अंतर्गत अंतर-धर्म विवाह किए जाते हैं:

जवाब – विशेष विवाह अधिनियम

सवाल – LBW शब्द का संबंध किस खेल से है ?

जवाब – क्रिकेट

Leave a Comment