19 November Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
19 November 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 19 November करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
19 November 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
सवाल- हाल ही में विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया गया है
A 12 नवंबर
B 13 नवंबर
C 14 नवम्बर
D 15 नवंबर
Ans C
सवाल- हाल ही में किसने वाई भारत मैटर्स पुस्तक का विमोचन किया है
A एस जयशंकर
B नरेंद्र मोदी
C पीयूष गोयल
D जगदीप धनखड़
Ans A
सवाल- हाल ही में 16बा इंडिया गेम डेवलपर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है
A मुंबई
B गुरुग्राम
C हैदराबाद
D बेंगलुरु
Ans C
सवाल- हाल ही में एलिक्स डीडीएर फिल्म एम ने किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है
A हैती
B मोरक्को
C अर्मेनिया
D जापान
Ans A
सवाल- हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाया है
A रॉक हावर्ड
B सुसी विल्स
C माइक वॉल्टज
D तुलसी गाबार्ड
Ans D
सवाल- हाल ही में किसने महिला विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप का खिताब जीता हैं
A सुमा शिरूर
B कीरथ भंडाल
C एल श्रुति
D माधुरी बर्थवाल
Ans C
सवाल- हाल ही में किसे सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
A ज संजीव
B ज वी माधव
C ज सूर्यकांत
D ज पी वेणुगोपाल
Ans C
सवाल- हाल ही में किसे प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया
A अमनदीप जोहल
B कुणाल दलाल
C सुमा शिरूर
D शीला पाठक
Ans A
सवाल- हाल ही में पारंपरिक ज्ञान के संचार और प्रसार पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां शुरू हुआ है
A जयपुर
B पुणे
C गुरुग्राम
D कानपुर
Ans C
सवाल- हाल ही में दस दिवसीय झिरी मेला कहा शुरू हुआ है
A हिमाचल प्रदेश
B जम्मू कश्मीर
C असम
D उड़ीसा
Ans B
सवाल- हाल ही में कौन विश्व के नंबर 1 वनडे बॉलर बने है
A शाहीन अफरीदी
B केशव महाजन
C जसप्रीत बुमराह
D भुवनेश्वर कुमार
Ans A
सवाल- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल का उद्घाटन किया है
A कोलकाता
B हैदराबाद
C कोलकाता
D सिलवासा
Ans D
सवाल- हाल ही में विश्व का पहला हाइ एल्टीट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहा स्थापित किया जाएगा
A पुणे
B गंगटोक
C लेह
D शिलांग
Ans C
सवाल- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा
A पेरू
B डोमिनिका
C रूस
D पोलैंड
Ans B
सवाल- हाल ही में भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता कितने प्रतिशत बढ़कर 203 गीगावाट हो गई है
A 13.5%
B 15.6%
C 17.6%
D 12.3%
Ans A