Current Affairs in hindi: 30 अक्टूबर 2024 के डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।

आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।

30 october 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।

यहां पर आप का 29 October करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।

30 October 2024 Current Affairs Quiz

30 October 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में विश्व पोलियो दिवस कब मनाया गया है

A 24 अक्टूबर
B 23 अक्टूबर
C 22 अक्टूबर
D 21 अक्टूबर

Ans A

Q. हाल ही में डॉक्टर नीना मल्होत्रा को किस देश में भारत का एंबेसडर बनाया गया है

A चीन
B उत्तर कोरिया
C वियतनाम
D स्वीडन

Ans D

स्वाती विजय कुलकर्णी को अल्जीरिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया

मृदु पवन दास रबांडा में भारत के हाई कमिश्नर बने

Q. हाल ही में किसने t20i में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

A इंग्लैंड
B जिंबॉब्वे
C भारत
D ऑस्ट्रेलिया

Ans B

Q. हाल ही में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं

A जसप्रीत बुमराह
B नाथन लियोन
C रविचंद्र अश्विन
D मोहम्मद शमी

Ans C

Q. हाल ही में किस देश के कुलपति भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं

A जर्मनी
B ऑस्ट्रेलिया
C स्वीडन
D जापान

Ans A

Q. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां अंतरराष्ट्रीय सेमिनार चाणक्य रक्षा संवाद के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया है

A कोलकाता
B पुणे
C दिल्ली
D जयपुर

Ans C

Q. हाल ही में रिलायंस ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है

A META
B NVIDIA
C MICROSOFT
D BING

Ans B

Q. हाल ही में कि एम्स में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होगी

A AIIMS जोधपुर
B AIIMS जयपुर
C AIIMS ऋषिकेश
D AIIMS जयपुर

Ans C

Q. हाल ही में बिहार में कहां पहले ड्राई पोर्ट का उद्घाटन किया गया है

A सिवान
B राघोपुर
C पटना
D बिहटा

Ans D

Q. हाल ही में रोन एली का निधन हुआ है वह कौन थे

A अभिनेता
B लेखक
C पत्रकार
D कोई भी नहीं

Ans A

Q. हाल ही में किसने भारत दाल चना के दूसरे चरण की शुरुआत की है

A पियूष गोयल
B प्रहलाद जोशी
C नरेंद्र मोदी
D निर्मला सीतारमण

Ans B

Q. हाल ही में जारी ट्रैवल ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यात्रियों के लिए 2025 में सबसे लोकप्रिय गंतव्य के रूप में कौन उभरा है

A शिलांग
B पुणे
C दिल्ली
D जयपुर

Ans A

Q. हाल ही में किस देश ने अप्रवासियों की नीति में अस्थाई बदलाव किया है

A कनाडा
B उत्तर कोरिया
C भारत
D जापान

Ans A

Q. हाल ही में किस जेपी मॉर्गन चेस इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया है

A पैम कौर
B प्रणव चावड़ा
C रंजीता सेन
D अनुज वाल्मीकि

Ans B

Q. हाल ही में किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है

A रानी रामपाल
B सविता पूनिया
C इशिका चौधरी
D इनमें से कोई नहीं

Ans A  

Leave a Comment