Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
29 october 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 29 October करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
29 October Current Affairs Quiz
29 October 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में मोल दिवस कब मनाया गया है
A 23 अक्टूबर
B 22 अक्टूबर
C 21 अक्टूबर
D 25 अक्टूबर
Ans A
Q. हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स अनाज विनिमय प्रस्ताव की रूपरेखा प्रस्तुत की है
A चीन
B अमेरिका
C भारत
D रूस
Ans D
Q. हाल ही में भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को कब तक बढ़ाया है
A 2030
B 2028
C 2029
D 2032
Ans C
Q. हाल ही में आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है
A 8%
B 6.9%
C 7%
D 7.5%
Ans C
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन कहां शुरू हुआ है
A Japan
B Columbia
C Singapore
D india
Ans B
Q. हाल ही में भारत की चौथी परमाणु पनडुब्बी S4 का जलावतरण कहां किया गया है
A गोवा
B विशाखापट्टनम
C चेन्नई
D कोलकाता
Ans B
Q. हाल ही में गोल्फ महिला इंडियन ओपन 2024 के 16वें संस्करण की मेजबानी कौन करेगा
A दिल्ली
B मुंबई
C गुरुग्राम
D जयपुर
Ans C
Q. हाल ही में जस्टिस याहा अफरीदी किस देश के नए चीफ जस्टिस नियुक्त हुए हैं
A पाकिस्तान
B उत्तर कोरिया
C ईरान
D तुर्की
Ans A
पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए वीजा नीति को आसान बनाया है
पाकिस्तान ने आईएमएफ को 3.6 बिलीयन USD से अधिक ब्याज का भुगतान किया है
Q. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवर्ती तूफान दाना के भारत के किस राज्य से टकराने की उम्मीद है
A पक्षिम बंगाल
B असम
C उड़ीसा
D गोवा
Ans C
Q. हाल ही में किसने 24 वे राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप जीती है
A हिमाचल प्रदेश
B असम
C केरल
D कर्नाटक
Ans D
कर्नाटक में पहला गैस आधारित येलहंका गैस बिजली संयंत्र चालू किया गया है
दक्षिण भारत का पहला आदिवासी पुस्तकालय कानू कर्नाटक में खुलेगा
Q. हाल ही में किस देश के राज भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
A सऊदी अरब
B क़तर
C ओमान
D इराक
Ans A
Q. हाल ही में कौन सा देश एडीबी का 69वा सदस्य बना है
A चीन
B इजराइल
C ईरान
D तुर्की
Ans B
Q. हाल ही में लूओंग कुओंग को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है
A चीन
B उत्तर कोरिया
C वियतनाम
D थाईलैंड
Ans C
Q. हाल ही में कौन एचएसबीसी की पहली महिला CFO नियुक्त हुई है
A अंजली शर्मा
B पैम कौर
C राजश्री
D रंजीता सेन
Ans B
Q. हाल ही में किसी 2024 के वैश्विक नल बाद रोधी चैंपियनशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A उर्मिला चौधरी
B अंजलि पोसवाल
C अनु बघेल
D श्री कोकिल शर्मा
Ans A