नमस्कार साथियो आज हम आप सभी के लिए गवर्नर जनरल और वायसराय से सम्बंधित प्रश्न ले कर आए है यह सभी प्रश्न आने वाले एग्जाम के लिए महत्वपर्ण है अगर आप सभी सरकारी एक्साम्स के तयारी कर रहे हो तो आप सभी को पता होगा एग्जाम में इतिहास के प्रश्न कितने महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम आप सभी के लिए गवर्नर जनरल और वायसराय से सम्बंधित प्रश्न ले कर आय है ये सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है आने वाले एग्जाम के लिए |
अगर आपका भी एग्जाम आने वाला है और आप सभी अपनी तयारी को मजबूत करना चाहते हो तो ये सभी प्रश्नो का टेस्ट सभी जरूर दे |
गवर्नर जनरल और वायसराय से सम्बंधित 15+ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. भारत में पुलिस का जनक किसे माना जाता है ?
लॉर्ड कार्नवालीस
Q. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था
वारेन हेस्टिंग्स
Q. भारत में प्रशासनिक सेवा(सिविल सर्विसेज) का जनक माना जाता है
लार्ड कार्नवालिस
Q. भारत की आजादी के समय भारत का वायसराय कौन था
लार्ड माऊंटबेटन
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के कार्यकाल में हुआ था
लार्ड डफरिन
Q. 1911 को भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाया गया। उस समय भारत का वायसराय कौन था
हार्डिंग द्वितीय
Q. जेम्स एंड्रू रामसे भारत के किस गवर्नर जनरल का असली नाम था ?
लॉर्ड डलहौजी
Q. भारत में पहली रेलवे की अवधि के दौरान रखी गई थीं?
लॉर्ड डलहौजी
Q. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में लागू किया गया था ?
लॉर्ड कैनिंग
Q. निम्न में से किसने बंगाल में दोहरी सरकार प्रणाली को समाप्त किया ?
वारेन हेस्टिंग
Q. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?
लॉर्ड कार्नवालिस
Q. महाभियोग के लिए किस गवर्नर जनरल पर मुकदमा चलाया गया ?
वारेन हेस्टिंग
Q. ‘सती प्रथा’ को किसके द्वारा समाप्त कर दिया गया था?
विलियम बेंटिंक
Q. ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन के शुभारंभ के दौरान भारत के गवर्नर-जनरल कौन थे?
लार्ड इरविन
Q. निम्न में से किसने 1911 में रास बिहारी बोस की अध्यक्षता वाली दिल्ली षड्यंत्र मामले में हत्या के प्रयास का लक्ष्य रखा था?
लार्ड हार्डिंगे
अगर आप सभी को ये सभी प्रश्नो का टेस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे सरकारी नौकरी से सम्बंधित टेस्ट और नौकरी की जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन जरूर करे धन्यबाद