GK Questions In Hindi: 1 November 2024 के डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।

आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।

1 November 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।

यहां पर आप का 1 Novemberकरंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।

1 November 2024 Current Affairs Quiz

1 November 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में विश्व तैराकी दिवस कब मनाया गया है

A 26 अक्टूबर
B 27 अक्टूबर
C 28 अक्टूबर
D 25 अक्टूबर

Ans A

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच सातवां अंतर सरकारी परामर्श नहीं दिल्ली में आयोजित हुआ है

A रूस
B जर्मनी
C यूक्रेन
D जापान

Ans B

Q. हाल ही में विश्व न्याय परियोजना के कानून शासन सूचकांक में कौन प्रथम स्थान पर रहा है

A चीन
B पेरू
C फिनलैंड
D डेनमार्क

Ans D

Q. हाल ही में किस एक्सिस बैंक का एमडी एंड सीईओ नियुक्त किया गया है

A पी के गुप्ता
B अमृत कौर
C अभिताभ चौधरी
D अनुज वाल्मीकि

Ans C

अभ्युदय जिंदल को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

प्रणब चावड़ा को जे पी मॉर्गन चैस इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में कहां एशियाई सुनहरी बिल्ली की पुनः पुष्टि की गई है

A इंदौर राष्ट्रीय उद्यान
B सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
C मानस राष्ट्रीय उद्यान
D कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

Ans C

Q. हाल ही में एनटीपीसी और भारतीय सेवा कहां सुर हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड स्थापित करेगी

A गुहावती
B पुणे
C दिल्ली
D लद्दाख

Ans D

Q. हाल ही में कौन कोयले से विद्युत उत्पादन बंद करने वाला पहला देश बना है

A USA
B यूके
C UAE
D भारत

Ans B

Q. हाल ही में रोहिणी एम गोड बोले का निधन हुआ है वह कौन थी

A भौतिक विज्ञानी
B mathematician
C रासायनिक विज्ञानी
D फिलॉस्फर

Ans A

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के उम्मीदवारों के लिए 34 वा रक्षा निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया है

A चीन
B उत्तर कोरिया
C मालदीव
D मलेशिया

Ans C

राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने नई दिल्ली में दो सप्ताह का कार्यक्रम संपन्न किया

भारत के विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में 14 अक्टूबर को कार्यक्रम शुरू हुआ

Q. हाल ही में एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित किया गया

A सिंगापुर
B उत्तर कोरिया
C भारत
D जापान

Ans A

Q. हाल ही में मेटा और इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने किस आईआईटी में केंद्र पर जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सृजन का अनावरण किया है

A IIT कानपुर
B IIT जोधपुर
C IIT दिल्ली
D IIT गुवाहाटी

Ans B

Q. हाल ही में कहां गंगा उत्सव 2024 मनाया जाएगा

A प्रयागराज
B वाराणसी
C ऋषिकेश
D हरिद्वार

Ans D

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़कर कितनी की गई है

A 25
B 30
C 20
D 15

Ans c

Q. हाल ही में किस वर्ल्ड स्टील संगठन का अध्यक्ष चुना गया है

A अनुरुद शर्मा
B Dr हिमांशु पाठक
C टी वी नरेंद्रन
D परम सिंह

Ans C

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक रतन टाटा ए लाइफ प्रकाशित की जाएगी

A शांतनु नारायण
B थॉमस मैथ्यू
C दारा सिंह खुराना
D चेतन भगत

Ans B

Leave a Comment