Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
4 November 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 4 Novemberकरंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
4 November Current Affairs in hindi
4 November 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
सवाल – हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस देश से 102 टन सोने को भारत लाया है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) कनाडा
Ans: (B) ब्रिटेन
सवाल – हाल ही में किसने गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया है?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) गृहमंत्री अमित शाह
(C) मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
(D) राज्यपाल आचार्य देवव्रत
Ans: (B) गृहमंत्री अमित शाह
सवाल – नवंबर 2024 में, किस राज्य ने कच्चे अंडे से बने ‘मेयोनीज सॉस’ के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक
Ans: (C) तेलंगाना
सवाल – हाल ही में दुर्गेश अरण्य चिड़ियाघर IGBC प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का _ चिड़ियाघर हो गया है।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans: (A) पहला
सवाल – हाल ही में रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर कितना कर दिया है?
(A) 30 दिन
(B) 45 दिन
(C) 60 दिन
(D) 90 दिन
Ans: (C) 60 दिन
सवाल – चक्रवात दाना के दौरान मछुआरों के लिए जीवन रेखा बने स्वदेशी ट्रांसपोंडर को किस अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित किया गया है?
(A) DRDO
(B) NASA
(C) ISRO
(D) ESA
Ans: (C) ISRO
सवाल – हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (NMM) में सुधार कर इसे पुनः प्रवर्तित करने की सूचना दी गई है।
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) स्वास्थ्य मंत्रालय
Ans: (B) संस्कृति मंत्रालय
सवाल – हाल ही में कहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय दूतावास में ‘एक जिला एक उत्पाद’ दीवार का उद्घाटन किया है?
(A) दुबई
(B) रियाद
(C) सिंगापुर
(D) लंदन
Ans: (B) रियाद
सवाल – अक्टूबर 2024 में, कोयला मंत्रालय के अनुसार ‘कोयला उत्पादन’ लगभग कितना टन हो गया है?
(A) 6.50 लाख टन
(B) 7.50 लाख टन
(C) 8.50 लाख टन
(D) 9.50 लाख टन
Ans: (C) 8.50 लाख टन
सवाल – हाल ही में भारत और किस देश के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘गरुड़ शक्ति-24’ आयोजित हुआ है?
(A) मलेशिया
(B) थाईलैंड
(C) इंडोनेशिया
(D) वियतनाम
Ans: (C) इंडोनेशिया