GK Questions In Hindi: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।
आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।
दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।
GK Questions Quiz
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
Questions Quiz : भारत के किस स्थान को ‘सफेद पानी’ के नाम से जाना जाता है? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
सवाल – भारत के किस स्थान को ‘सफेद पानी’ के नाम से जाना जाता है
जवाब – सियाचिन
सवाल – इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूरी पर है
जवाब – 876 किमी की
सवाल – प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था?
जवाब – जम्बू द्वीप
सवाल – जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा जो चीन के अधिकार में है, क्या कहलाता है
जवाब – ऑक्साई चीन
सवाल – पिगमिलियन पॉइंट किसे कहा जाता था
जवाब – इंदिरा प्वाइंट
सवाल – भारत के सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कॉल किस राज्य में स्थित है
जवाब – जम्मू कश्मीर
सवाल – भारत में कोलाबा पॉइंट कहां स्थित है
जवाब – मुंबई
सवाल – भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख कच्चा पदार्थ है
जवाब – कोयला
सवाल – गोदावरी की सहायक नदी हैं
जवाब – पेनगंगा
सवाल – पेरियार नदी किस राज्य में बहती है
जवाब – केरल
सवाल – चौरस तथा अनप्रवाहित द्रोणी वाली छोटी झीलों को क्या कहते हैं
जवाब – प्लाहा
सवाल – भारत में मौसम संबंधी सेवा कब आरंभ हुई थी
जवाब – 1875
सवाल – सुपारी और कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
जवाब – कर्नाटक
सवाल – भारत में सबसे बड़ा मसाला उत्पादक राज्य है
जवाब – केरल
सवाल – भारत का सबसे बड़ा सौर शक्ति संयंत्र कहां पर स्थित है
जवाब – माधापुर
सवाल – सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
जवाब – कुमायूं हिमालय
सवाल – काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
जवाब – नेपाल हिमालय
सवाल – प्वाइंट कालीमेरे किस राज्य में स्थित है
जवाब – तमिलनाडु
सवाल – भारत एवं चीन की सीमा मैकमोहन रेखा कब निर्धारित की गई थी
जवाब – 1914
सवाल – कोच्चि को किस नाम से जाना जाता है
जवाब – अरब सागर की रानी
सवाल – इंदौर का संस्थापक कौन था
जवाब – अहिल्या बाई
सवाल – धार का संस्थापक कौन था
जवाब – राजा भोज
सवाल – तुगलकाबाद का संस्थापक कौन था
जवाब – मोहम्मद तुगलक
सवाल – गढजात की पहाड़ियाँ कहां स्थित है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – भारतीय राज्यों में कौनसी तट रेखा सर्वाधिक लंबी है?
जवाब – गुजरात की तट रेखा