GK Questions In Hindi : मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

GK Questions In Hindi : नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।

आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।

दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।

GK Quiz

रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा


GK Questions In Hindi : मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

सवाल – गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?

जवाब –  सारनाथ

सवाल – मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया

जवाब – ताबा

सवाल – मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल थी

जवाब – गेहूं

सवाल – विश्व का सर्वाधिक विस्तृत पठार कौन सा है

जवाब – तिब्बत का पठार

सवाल – वर्तमान भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

जवाब – एलेग्जेंडर वॉन हंबोल्ट

सवाल – महाविस्फोट सिद्धांत किसने दिया?

जवाब – ऐब जॉर्ज लैमेन्तेयर

सवाल – किलोवाट घण्टा एक यूनिट है ?

जवाब – ऊर्जा का

सवाल – मरकरी है ?

जवाब – द्रव धातु

सवाल – अशोक द्वारा कलिंग पर विजय ?

जवाब – 261 ई. पू.

सवाल – मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?

जवाब – अन्नागार

सवाल – भारत में सबसे पहले खोजा गया शहर कौन सा था?

जवाब – हड़प्पा

सवाल – माउंट आबू में कौन सा मंदिर जैन धर्म का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है?

जवाब – दिलवाड़ा मंदिर

सवाल – बिम्बिसार और अजातशत्रु किस वंश के हैं?

जवाब – हर्यंक वंश

सवाल – नंद वंश की स्थापना किसने की?

जवाब – 382 ईसा पूर्व में महापद्म नंदा

सवाल – गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ?

जवाब – कोंकण

सवाल – पंचतन्त्र किसके द्वारा लिखा गया है?

जवाब – विष्णु शर्मा

सवाल – कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?

जवाब –  नरसिंहदेव प्रथम 

सवाल – पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अन्तर होना चाहिए ?

जवाब – 6 महीने

सवाल – बाल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

जवाब – पृष्ठीय तनाव

सवाल – भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

जवाब – 6 वर्ष

सवाल – अरबों ने सिंध पर किस ईस्वी में विजय पाई थी?

जवाब – 712ई

सवाल – मानव खाद्य पदार्थों का उत्पादक एवं उपभोक्ता कब बना

जवाब – नवपाषाण काल

सवाल – निम्न में से कौन पुरातत्वविद हड़प्पा लेखन के उत्खनन से संबंधित है

जवाब – दयाराम साहनी

सवाल – प्रसिद्ध पशुपति की मोहर कहां से मिली है

जवाब – मोहनजोदड़ो

सवाल – सिंधु सभ्यता में गोदी वाडा का साक्षी कहां से मिला है

जवाब – लोथल

Leave a Comment