GK Questions In Hindi: भारतीय रूपया डिज़ाइन किसने किया? प्रतियोगी परीक्षा लिए महत्वपूर्ण क्विज

GK Questions In Hindi: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।

आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।

दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।

GK Questions Quiz

रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा

GK Questions In Hindi: भारतीय रूपया डिज़ाइन किसने किया? प्रतियोगी परीक्षा लिए महत्वपूर्ण क्विज

सवाल – भारतीय रूपया डिज़ाइन किसने किया?

जवाब – उदय कुमार धर्म लिंगम

सवाल –चोल शिलालेखों में तिरुनामटुक्कानी को ‘ ‘ के रूप में वर्णित किया गया है।

जवाब – मंदिरों को भेंट की गई जमीन

सवाल –इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?

जवाब – सात वर्ष

सवाल –अकबर के आरंभिक दिनों में उसका रीजेंट कौन था

जवाब – बैरम खां

सवाल –मधुमक्खियों के पालन के अध्ययन को क्या कहते है ?

जवाब – एपीकल्चर  

सवाल –शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान के अध्ययन को क्या कहते है ?

जवाब – एपीग्राफी

सवाल –लोकटक शक्ति परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

जवाब – मणिपुर

सवाल –हिडकल परियोजना किस नदी पर स्थित है?

जवाब – घाटप्रभा

सवाल –अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है

जवाब – बंगाल की खाड़ी में

सवाल –आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ?

जवाब – मुंबई में 1875 में

सवाल –सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?

जवाब – ऋग्वेद

सवाल – संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का मुख्यालय कहां है

जवाब – न्यूयॉर्क

सवाल –नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

जवाब – विटामिन ‘C’

सवाल –विधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

जवाब – डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर

सवाल –’पंचतंत्र’ के लेखक हैं

जवाब – विष्णु शर्मा

सवाल – गांधीजी ने __को ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध भाषण दिया था।

जवाब – 8 अगस्त 1942

सवाल –सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?

जवाब – ग्रीक

सवाल –भारत की भूमि का सबसे उत्तरी भाग क्या कहलाता है

जवाब – इंदिरा कॉल

सवाल –खगोलीय पिण्डों के अध्ययन को क्या कहते है ?

जवाब – एस्ट्रोनॉमी 

सवाल –मिहिर भोज राजपूतों के किस कुल से संबंधित हैं

जवाब – प्रतिहार

सवाल –भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन हैं

जवाब – महावीर स्वामी

सवाल –प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था

जवाब – सिराजुद्दौला

सवाल –ब्रिटिश ने पंजाब को किस सन् में अपने राज में मिलाया था

जवाब – 1849 ई. में

सवाल –भारत ने किस वर्ष में तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को आश्रय दिया?

जवाब – 1959

सवाल –राष्ट्रीय एकता परिषद की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी?

जवाब – 1962

Leave a Comment