GK Quiz: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा की दृष्टि कौन से कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है विद्यार्थी को अक्सर इन सभी प्रश्नों को याद करने में समस्याएं आती है
इसलिए आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो यह सभी प्रश्न उन सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है आप सभी सभी प्रश्नों का टेस्ट देना टेस्ट देने के बाद अगर आपके काम स्कोर आते हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट देना जिससे आप सभी इस टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर पाओगे और सभी प्रश्नों का आसानी से याद कर पाओगे।
आप सभी अगर किसी भी परीक्षाओं क्लियर करना चाहते हैं तो आप सभी को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए इसलिए आज हम यह सभी प्रश्नों का टेस्ट भी लेकर आए हैं आप यह टेस्ट देकर सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हैं।
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।
GK Quiz
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
GK Quiz: सबसे पहले किस देश ने बजट पेश किया?
सवाल – जन धन योजना की शुरुआत कब हुई
जवाब – 28 अगस्त 2014
सवाल – 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
जवाब – 19 जुलाई 1969
सवाल – 10 रु के नोट पर किसका चित्र मुद्रित है
जवाब – कोणार्क मंदिर
सवाल – NIKKI निम्न में से किस देश का स्टॉक एक्सचेंज है ?
जवाब – जापान
सवाल – सुरेश तेंदुलकर समित के अनुसार न्यूनतम गरीबी रेखा के लिए निम्न में से किसको आधार बनाया गया ?
जवाब – 27रु, 33रु
सवाल – नरेगा अधिनियम किस वर्ष से संबंधित है?
जवाब – 2005
सवाल – एशियन ड्रामा पुस्तक के लेखक कौन है?
जवाब – गुर्नार मिडिल
सवाल – अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
जवाब – क्लाउडिया गोल्डिंग
सवाल – गरीबी उन्मूलन किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?
जवाब – पांचवी पंचवर्षीय योजना
सवाल – दूसरी पंचवर्षीय योजना में निम्न में से कौन सा लोह इस्पात संयंत्र स्थापित नहीं हुआ?
जवाब – बोकारो
सवाल – योजना आयोग के पहले उपाध्यक्ष कौन थे?
जवाब – गुलजारीलाल नंदा
सवाल – भारत में वर्तमान में कुल कितनी महारत्न कंपनियां है?
जवाब – 13
सवाल – आर्थिक सर्वेक्षण कौन जारी करता है?
जवाब – वित्त मंत्रालय
सवाल – गणतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया?
जवाब – जॉन मिथाई
सवाल – हरित क्रांति शब्द के प्रतिपादक कौन थे?
जवाब – विलियम गॉड
सवाल – 12वीं पंचवर्षीय योजना में प्रजनन दर का लक्ष्य क्या तय किया गया?
जवाब – 2.1%
सवाल – निम्नलिखित में से किसने केंद्रीय बजट सबसे अधिक बार प्रस्तुत किया?
जवाब – मोरारजी देसाई
सवाल – निम्नलिखित में से किसने स्वतंत्र भारत का पहला बजट (अंतरिम) प्रस्तुत किया?
जवाब – आर के शनमुखम शेट्टी
सवाल – मानव विकास रिपोर्ट कौन जारी करता है
जवाब – संयुक्त राष्ट्र
सवाल – लैंगिक असमानता सूचकांक GII कब पेश किया गया था?
जवाब – 2010
सवाल – भारत का कौन सा राज्य भारत में सबसे अधिक मात्रा में उर्वरक का उपयोग करता है।
जवाब – पंजाब
सवाल – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार_ समय के लिए केंद्रीय बजट पेश किया
जवाब – पांचवी
सवाल – सबसे पहले किस देश ने बजट पेश किया।
जवाब – इंग्लैंड
सवाल – भारतीय सकल घरेलू उत्पादन में सेवा क्षेत्र का कितना प्रतिशत योगदान है।
जवाब – सकल घरेलू उत्पाद का 60%