नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा तो सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और उसमें इतिहास के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम इतिहास के प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं आप सभी इसका टेस्ट देकर अपनी तैयारी और भी मजबूत कर सकते हो |
जैसा की हम सभी को पता है एक्साम्स में भारतीय इतिहास से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एक्साम्स में पूछ लिया जाता है इसलिए आप सभी को इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो का ज्ञान होना चाहिए आज हम आप सभी को भारत का भूगोल से सम्बंधित 25 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
MODERN Indian History Quiz
भारतीय इतिहास ( MODERN Indian History ) GK Questions Online Test For all Competitve Exmas
सवाल – ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम किस चार्टर एक्ट के द्वारा रखा गया था
जवाब – 1833
सवाल – बंगाल में सर्वप्रथम अंग्रेजों को व्यापारिक छूट कब मिली थी
जवाब – 1651
सवाल – बंगाल के सूबेदार अजीम उस शान ने किस वर्ष अंग्रेजों को सुतानाती, कलोकाता और गोविंदपुर को नामक तीन गांव की जमींदारी प्रदान की थी
जवाब – 1698
सवाल – भारत आए डच कहा के निवासी थे
जवाब – नीदरलैंड
सवाल – प्रथम डच यात्री भारत में किस वर्ष आया था
जवाब – 1596
सवाल – डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब की गई थी
जवाब – 1602
सवाल – भारत में प्रथम पांच फैक्ट्री की स्थापना कहां हुई थी
जवाब – मसूलीपत्तनम
सवाल – डचों ने किस राजा के साथ समझौता करके पुलीकट फैक्ट्री की स्थापन की थी
जवाब – चंद्रगिरी
सवाल – डचों के स्वर्ण सिक्को को क्या कहा जाता था
जवाब – पगोड़ा
सवाल – डचों ने बंगाल में प्रथम फैक्ट्री कब स्थापना की
जवाब – 1627
सवाल – बेदरा का युद्ध कब हुआ था
जवाब – 1759
सवाल – डच व्यापारिक व्यवस्था किस पद्धति पर आधारित थी
जवाब – कार्टेल पद्धति
सवाल – इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने कितने वर्षों के लिए पूर्वी देशों के साथ व्यापार का अधिकार दिया था
जवाब – 15
सवाल – भारत में समुद्र रास्ते से प्रथम कदम रखने वाला अंग्रेज था
जवाब – जॉन हॉकिंस
सवाल – हॉकिंस किसके दरबार में पहुंचा था
जवाब – जहांगीर
सवाल – हॉकिंस ने अंग्रेजों के लिए कहां पर एक फैक्ट्री खोलने की अनुमति मांगी थी
जवाब – सूरत
सवाल – हॉकिंस को जहांगीर ने किस उपाधी से नवाजा था
जवाब – इंग्लिश खान
सवाल – कैप्टन मिडील्टन ने स्वाली में पुर्तगालियों के जहाजी बेड़े को कब परास्त किया था
जवाब – 1611
सवाल – जहागीर ने अंग्रेजों को सूरत में स्थाई कारखाना स्थापित करने की अनुमति कब दी थी
जवाब – 1613
सवाल – अंग्रेजों ने 1611 में व्यापारिक कोठी कहा स्थापित की थी
जवाब – मसूलीपट्टनम
सवाल – मसूलीपट्टनम किस राज्य का मुख्य बंदरगाह था
जवाब – गोलकुंडा
सवाल – सर टोमस रो जहांगीर के दरबार में कब आया था
जवाब – 1615
सवाल – इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय का विवाह पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन का कब हुआ था
जवाब – 1661
सवाल – पुर्तगालियों ने चार्ल्स को दहेज के रूप में कौन सा द्वीप दे दिया था
जवाब – मुंबई
सवाल – बंबई का वास्तविक संस्थापक कौन था
जवाब – गैराल्ड ओंगियार