Interesting GK Questions: दुनिया में किस देश की कोई राजधानी नहीं है? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Interesting GK Questions: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।

आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।

दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।

GK Questions Quiz

Interesting GK Questions: दुनिया में किस देश की कोई राजधानी नहीं है? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

सवाल – दुनिया में किस देश की कोई राजधानी नहीं है?

जवाब – नौरू 

सवाल – आर्यभट्ट उपग्रह कब लांच किया गया

जवाब – 1975

Q. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचिया है

जवाब – 12

सवाल – सुजाता मोहपात्रा किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं

जवाब – उड़िया शास्त्रीय नृत्य

सवाल – उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में वर्णित है

जवाब – अनुच्छेद 18

सवाल – वास्कोडिगामा कालीकट किस वर्ष पहुँचा ?

जवाब – 1498

सवाल – सर थॉमस रो इंग्लैंड के राजा के दूत के रूप में मुगल शासक _____के दरबार मे आया था।

जवाब – जहाँगीर

सवाल – भारतीय संविधान में आपात उपबंध…… से लिएगए है।

जवाब – भारत सरकार अधिनियम 1935

सवाल – बिजली संचलित तार सेवा पहली बार कहाँ आरंभ हुई?

जवाब – कलकत्ता एवं आगरा के मध्य

सवाल – बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

जवाब – जोनाथन डंकन

सवाल – वास्कोडिगामा भारत में किस स्थान पर उतरा?

जवाब – कालीकट

सवाल – भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?

जवाब – 22

सवाल – पुरातात्विक स्थल कोलडीहवा कहा स्थित है ?

जवाब – उत्तर प्रदेश

सवाल – निम्नलिखित में से कौनसी शैली भारत में मन्दिर स्थापत्य शैली नही है?

जवाब – गोथिक शैली

सवाल – कौन से पुर्तगाली नेता ने ‘ब्लू वाटर पॉलिसी’ शुरू की थी?

जवाब – फ्रांसिस्को-डी-अल्मोडा

सवाल – जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया, उस समय दिल्ली का शासक कौन था ?

जवाब – शाह आलम॥

सवाल – ______ई. में तैमूर द्वारा दिल्ली पर आक्रमण ने तुगलक साम्राज्य के अंत को चिन्हित किया।

जवाब – 1398 

सवाल – अलाउद्दीन खिलजी के शासन के दौरान निम्न में से कौन एक गवर्नर था ?

जवाब – गियाउद्दीन तुगलक

सवाल – कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था

जवाब – नरसिंहदेव प्रथम

सवाल – सबसे पहले तोमर राजपूतों के काल में राजधानी बनी

जवाब – दिल्ली

सवाल – सेबी की पहली महिला अध्यक्ष

जवाब – माधवी पूरी

सवाल – अनुच्छेद 279(A) किस से संबंधित है

जवाब – GST

सवाल – सोभना नारायण किस से सबंधित है

जवाब – कथक 

सवाल – वाक्य एवं अभीव्यक्ति की आजादी की अनुच्छेद में है

जवाब – अनुच्छेद 19

Leave a Comment