GK Questions In Hindi : नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परीक्षाओं को देखते हुए बनाए गए हैं।
आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।
दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।
GK Questions Quiz
Interesting GK Questions: भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
सवाल – भारतीय कारीगर ईस्ट इंडिया कंपनी की फैक्ट्रियों में काम करने को मजबूर हो गए थे वे उनके हथकरघे बंद हो गए थे
उत्तर – उनके उत्पादों की मांग में तेज गिरावट के कारण
सवाल – 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 51A
सवाल – मणिपुर की राजधानी है-
उत्तर – इंफाल
सवाल – मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं
उत्तर – अमेरिका
सवाल – बर्मा के भारत से अलग होने के समय भारत का वायसराय कौन था?
उत्तर – लॉर्ड लिनलिथगो
सवाल – भारत ___ दिशा में भूटान के साथ अपनी स्थलीय सीमा साझा करता है।
उत्तर – उत्तर
सवाल – छठी शताब्दी ईसा पूर्व में जैन और बौद्ध ग्रंथों में कितने महाजनपदों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर – सोलह
सवाल – अंग्रेजों के साथ किस समझौते के बाद, गाँधीजी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन को 1931 में बंद कर दिया गया था ?
उत्तर – गाँधी-इरविन पैक्ट
सवाल – किस नगर को इलेक्ट्रॉनिक नगर कहा जाता है?
उत्तर – बंगलुरू
सवाल – अलाउद्दीन खिलजी के शासन के दौरान निम्न में से कौन एक गवर्नर था ?
उत्तर – गियाउद्दीन तुगलक
सवाल – कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था
उत्तर – नरसिंहदेव प्रथम
सवाल – सबसे पहले तोमर राजपूतों के काल में राजधानी बनी
उत्तर – दिल्ली
सवाल – पुरातात्विक स्थल कोलडीहवा कहा स्थित है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
सवाल – भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी
उत्तर – 1985
सवाल – भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई थी
उत्तर – 1952
सवाल – भारत में पहली स्वर्ण रिफाइनरी कहां स्थापित की गई थी
उत्तर – महाराष्ट्र
सवाल – भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया
उत्तर – 22 जुलाई 1947
सवाल – भारत के राष्ट्रीय गीत को कब अपनाया गया?
उत्तर – 24 जनवरी 1950
सवाल – चोल वंश, भारत के किस भाग में अधिकतर शासन करते थे
उत्तर – दक्षिण
सवाल – पत्रिका “केसरी” की शुरुआत किसने की।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
सवाल – स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गांधी थे।
उत्तर – कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
सवाल – 15 अगस्त, 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर – जे. बी, कृपलानी
सवाल – भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी?
उत्तर – 15
सवाल – सौ साल का युद्ध किनके बीच लड़ा गया?
उत्तर – फ्रांस व इंग्लैंड
सवाल – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?
उत्तर – अनुच्छेद 51A
सवाल – किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास हैं ?
उत्तर – अनुच्छेद 248
Hello Friends, My Name is Subham Kumar, I Write Posts Related to Jobs, Current Affairs, Online Test, Test Series Through This Website I have 6+ Year Of Experience