Interesting GK Questions: भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

GK Questions In Hindi : नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परीक्षाओं को देखते हुए बनाए गए हैं।

आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।

दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।

GK Questions Quiz

Interesting GK Questions: भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

सवाल – स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ?

उत्तर – आयरन, क्रोमियम,निकिल

सवाल – कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ?

उत्तर – कॉपर तथा टिन

सवाल – भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे?

उत्तर – गुलजारी लाल नंदा

सवाल – अल्प कालीन सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है

उत्तर – ट्रेजरी बिल

सवाल – भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है

उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक

सवाल – भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है

उत्तर – मध्य प्रदेश

सवाल – भारत के लिए समुंद्री मार्ग की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है

उत्तर – पुर्तगाली

सवाल – 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्ट्री बनाने की अनुमति दी गई थी

उत्तर – कासिम बाजार

सवाल – . पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

उत्तर –  हिरोशिमा

सवाल – मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है

उत्तर – यकृत

सवाल – श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?

उत्तर – सिलोन

सवाल – विटामिन्स की खोज किसने की ?

उत्तर – फंक ने

सवाल – स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है

उत्तर – आयरन और निकल

सवाल – स्वामी विवेकानंद हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ?

उत्तर – 1893

सवाल – युआन किस देश की मुद्रा है ?

उत्तर – चीन

सवाल – किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है

उत्तर – यजुर्वेद

सवाल – बिंबिसा सिकंदर के समय मगध पर किसका शासन था

उत्तर – धनानंद

सवाल – भारत में पहली बार कौन सा अंग्रेजी जहाज आया था

उत्तर – रेड ड्रेगन

सवाल – पेशवा प्रथव ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी

उत्तर – बाजीराव द्वितीय

सवाल – 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय दिल्ली का शासक कौन था

उत्तर – शाह आलम द्वितीय

सवाल – किस राज्य को भारत का कृषि सार कहा जाता है

उत्तर – उत्तर प्रदेश

Leave a Comment