नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो इस प्रश्नों के ऑनलाइन टेस्ट को जरूर देना इससे आपकी बहुत ज्यादा मदद होगी |
अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हो और उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न आते हैं तो यह टेस्ट आप सभी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी आप सभी इन प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी तैयारी को अच्छा कर सकते हो आप सभी नीचे दिए गए प्रश्नों का टेस्ट जरूर देना |
GK Questions In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
आप सभी इस टेस्ट को ध्यान से दें टेस्ट में अच्छे से अच्छे नंबर लाने का प्रयास करें इससे आप सभी एग्जाम में भी अच्छे नंबर ला पाओगे यह टेस्ट करके आप सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर पाओगे यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है सभी एग्जाम के लिए जैसे ( SSC, UP POLICE, CHSL, RRB, MTS, CGL, DSSSB ALL Competitive Exams ) महत्वपूर्ण है |
टॉपिक | समान्य ज्ञान |
परीक्षा | SSC CHSL MTS CGL STENO, RRB, DSSSB, Bank ALL Competitive Exams |
टोटल प्रश्न | 15 |
पासिंग प्रश्न | 12 |
रिजल्ट | टेस्ट के बाद मिलेगा |
GK Quiz In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. भारत का ऐसा कौनसा राज्य है जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा?
- गोवा
Q. चंपारण सत्याग्रह भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ था?
- बिहार
Q. बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली भाषाओं को किस वर्ष भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया ?
- 2004
Q. मानव-शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
- 206
Q. पित्त का स्रोत क्या है ?
- यकृत
Q. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी भोजन में नहीं मिलता ?
- विटामिन D
Q. मानव – शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
- यकृत
Q. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
- परवलीय दर्पण
Q. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है ?
- 36,000 किमी
Q. निम्नलिखित में से कौन, महाराष्ट्र के एक संत थे?
- चोखामेला
Q. पौधे किस प्रक्रिया के द्वारा हवा में पानी छोड़ते हैं?
- वाष्पोत्सर्जन
Q. तुलसीदासकृत रामचरितमानस का पहला मुद्रित संस्करण 1810 में _ प्रकाशित किया गया था।
- कलकत्ता/कोलकाता
Q. मांडो (Mando) किस राज्य के लोकगीत का एक रूप है?
- गोवा
Q. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
- हर्षवर्धन
Q. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई ?
- गुप्त काल में
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई है सभी जानकारी पसंद आई होगी आप सभी इन सभी प्रश्नों के टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Subham Kumar, I Write Posts Related to Jobs, Current Affairs, Online Test, Test Series Through This Website I have 6+ Year Of Experience