नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए विश्व के प्रमुख मानव ग्रंथि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आया है जैसे कि आप सभी को पता है परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और अक्सर विद्यार्थी को इन सभी प्रश्नों को याद करने में दिक्कत होती है लेकिन अगर हम टॉपिक वाइज प्रश्नों को याद करें तो आप सभी सामान्य ज्ञान को अच्छे से याद कर पाओगे।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन इन सभी प्रश्नों को याद करना इतना आसान नहीं है हम मॉक टेस्ट के जरिए आसानी से सभी प्रश्नों को याद कर सकते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए नीचे कुछ दिया है आप सभी इस टेस्ट को दे और प्रश्नों को याद करें और अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं।
हमने आप सभी को सामान्य ज्ञान प्रश्नों के ऑनलाइन टेस्ट दिए हैं इसमें 25 प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्नों के उत्तर जरुर दें और अगर आप सभी टेस्ट में स्कोर काम करते हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दे इसे आप सभी इन सभी प्रश्नों को याद कर पाएंगे हमने इस टेस्ट में 25 प्रश्न दिए हैं आप सभी को रिजल्ट टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा।
मानव ग्रंथि से सम्बंधित 15+ महत्वपूर्ण प्रश्न
मानव ग्रंथि से सम्बंधित 15+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का मॉक टेस्ट | Important Gk Questions For – RRB, NTPC, SSC, MTS, GD, UPSC, BANK, & All Exams
सवाल – मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
जवाब – यकृत
सवाल – थायरॉइड ग्रंथि शरीर के किस हिस्से में स्थित होती है?
जवाब – गर्दन
सवाल – इंसुलिन हार्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है?
जवाब – अग्न्याशय
सवाल – एड्रेनल ग्रंथि का कार्य क्या है?
जवाब – एड्रेनालाईन हार्मोन का उत्पादन
सवाल – पिट्यूटरी ग्रंथि को क्या कहा जाता है?
जवाब – मास्टर ग्रंथि
सवाल – कौन सी ग्रंथि मेलाटोनिन हार्मोन का स्राव करती है?
जवाब – पीनियल ग्रंथि
सवाल – पैराथायरॉइड ग्रंथि का मुख्य कार्य क्या है?
जवाब – कैल्शियम का स्तर नियंत्रित करना
सवाल – थाइमस ग्रंथि किस आयु वर्ग में अधिक सक्रिय होती है?
जवाब – शिशु
सवाल – कोर्टिसोल हार्मोन का स्राव किस ग्रंथि द्वारा होता है?
जवाब – अधिवृक्क ग्रंथि
सवाल – ग्लूकोगन हार्मोन का स्राव किस ग्रंथि द्वारा होता है?
जवाब – अग्न्याशय
सवाल – स्त्रियों में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्राव किस ग्रंथि से होता है?
जवाब – अंडाशय
सवाल – पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्राव किस ग्रंथि द्वारा होता है?
जवाब – वृषण
सवाल – थायरॉइड ग्रंथि किस प्रकार का हार्मोन स्रावित करती है?
जवाब – थायरॉक्सिन
सवाल – किस ग्रंथि को अंतःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों ग्रंथियों का उदाहरण माना जाता है?
जवाब – अग्न्याशय
सवाल – पिट्यूटरी ग्रंथि कहां स्थित होती है?
जवाब – मस्तिष्क के आधार पर
सवाल – कौन सी ग्रंथि गर्भावस्था के दौरान प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्राव करती है?
जवाब – अंडाशय
सवाल – थायरॉइड ग्रंथि के असंतुलन से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब – घेंघा
सवाल – प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों में किस प्रक्रिया में मदद करती है?
जवाब – प्रजनन
सवाल – कैल्सिटोनिन हार्मोन का स्राव किस ग्रंथि से होता है?
जवाब – थायरॉइड
सवाल – अधिवृक्क ग्रंथि किस हार्मोन का स्राव करती है?
जवाब – एड्रेनालाईन
सवाल – पेरिस्थेसिस के लिए जिम्मेदार हार्मोन का स्राव कौन सी ग्रंथि करती है?
जवाब – पिट्यूटरी
सवाल – कौन सी ग्रंथि रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करती है?
जवाब – अग्न्याशय
सवाल – शरीर में पानी और नमक के संतुलन को बनाए रखने के लिए किस ग्रंथि का कार्य प्रमुख होता है?
जवाब – अधिवृक्क
सवाल – मधुमेह किस हार्मोन की कमी से होता है?
जवाब – इंसुलिन
सवाल – किस ग्रंथि का स्राव शरीर की ऊर्जा का स्तर नियंत्रित करता है?
जवाब – थायरॉइड
Hello Friends, My Name is Subham Kumar, I Write Posts Related to Jobs, Current Affairs, Online Test, Test Series Through This Website I have 6+ Year Of Experience
नमस्ते, मैं आपकी किस तरह से सहायता कर सकता हूँ?