महत्वपूर्ण नियुक्तियां से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट | Important Gk Questions For – RRB, NTPC, SSC, GD, UPSC, BANK, & All Exams

आज हम आप सभी के लिए लाए हैं टॉपिक वाइज करंट अफेयर्समें महत्वपूर्ण टॉपिक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण नियुक्तियां अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते होतो आप सभी को पता होगा सरकारी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं सामान्य ज्ञान में आप सभी के करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और करंट अफेयर्स को याद करने के लिए हमें टॉपिक वाइज करंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए इसलिए आज हम आप सभी के लिए टॉपिक वाइज करंट अफेयर्स में महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण नियुक्तियां से संबंधित प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं इन सभी प्रश्नों का टेस्ट करके आप सभी इनको आसानी से याद कर सकते हो |

महत्वपूर्ण नियुक्तियां से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का हमने आप सभी को मॉक टेस्ट प्रोवाइड किया है आप इस मॉक टेस्ट के जरिए सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर पाओगे और अगर आप इस टेस्ट में कम स्कोर करते हो तो आप सभी कोशिश करने दोबारा से टेस्ट देने के दोबारा टेस्ट देने के बाद आप सभी उसमें अच्छा स्कोर कर पाओगे और साथ ही सभी प्रश्नों को आसानी से याद भी कर पाओगे यह सभी प्रश्न आने वाले सभी एग्जाम जैसेRRB, NTPC, SSC, GD, UPSC, BANK, & All Exams के लिए महत्वपूर्ण है |

महत्वपूर्ण नियुक्तियां से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Quiz

Note -  रिजल्ट टेस्ट के बाद मिलेगा

महत्वपूर्ण नियुक्तियां से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट | Important Gk Questions For – RRB, NTPC, SSC, GD, UPSC, BANK, & All Exams

Q. भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?

(a) धनंजय चंद्रचूड़
(b) नरीमन मिश्रा
(c) अरविंद बोबडे
(d) शरद बोबडे

Ans A

Q. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?

(a) रामनाथ कोविंद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) प्रणब मुखर्जी
(d) मोहम्मद हामिद अंसारी

Ans B

Q. वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री कौन हैं?

(a) उमर अब्दुल्ला
(b) निर्मला सीतारमण
(c) पीयूष गोयल
(d) जयशंकर

Ans D

Q. आरबीआई के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?

(a) शक्तिकांत दास
(b) उर्जित पटेल
(c) रघुराम राजन
(d) सुब्बाराव

Ans A

Q. लोकसभा के स्पीकर कौन हैं?

(a) राजवीर सांगवान
(b) मीनाक्षी लेखी
(c) ओम बिड़ला
(d) थावरचंद गहलोत

Ans C

Q. भारत के मौजूदा रक्षा मंत्री कौन हैं?

(a) राजनाथ सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) नितिन गडकरी

Ans A

Q. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?

(a) राजीव कुमार
(b) सुशील चंद्रा
(c) टी. एन. शेषन
(d) अशोक लवासा

Ans A

Q. आईएएस अधिकारियों के प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र कहाँ है?

(a) हैदराबाद
(b) दिल्ली
(c) मसूरी
(d) चंडीगढ़

Ans C

Q. भारत के गृह मंत्री कौन हैं?

(a) राजनाथ सिंह
(b) नितिन गडकरी
(c) पीयूष गोयल
(d) अमित शाह

Ans D

Q. नीति आयोग के चेयरपर्सन कौन हैं?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमिताभ कांत
(c) राजीव कुमार
(d) अरविंद पनगड़िया

Ans A

Q. वर्तमान में भारतीय सेना प्रमुख कौन हैं?

(a) जनरल उपेंद्र द्विवेदी 
(b) बिपिन रावत
(c) विपिन शर्मा
(d) अरुण चौहान

Ans A

Q. भारतीय नौसेना के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?

(a) करमबीर सिंह
(b) हरिकुमार
(c) अरविंद रावत
(d) राकेश सिंह

Ans B

Q. वर्तमान में भारतीय वायुसेना प्रमुख कौन हैं?

(a) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(b) अनिल कपूर
(c) वी. आर. चौधरी
(d) अरुण कौर

Ans C

Q. सीबीआई के निदेशक कौन हैं?

(a) सुबोध कुमार
(b) प्रवीण सूद
(c) राकेश अस्थाना
(d) संजय कुमार मिश्रा

ANS B

Q. भारतीय रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं?

(a) विनोद कुमार यादव
(b) सुनीत शर्मा
(c) राजीव कुमार
(d) अश्विनी वैष्णव

ANS B

Q. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं?

(a) अजीत डोभाल
(b) राजनाथ सिंह
(c) विपिन रावत
(d) वीके सिंह

ANS A

Q. भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे?

(a) सीडी देशमुख
(b) ओस्बोर्न स्मिथ
(c) रघुराम राजन
(d) सुब्बाराव

ANS B

Q. भारत के वर्तमान वित्त मंत्री कौन हैं?

(a) निर्मला सीतारमण
(b) पीयूष गोयल
(c) अरुण जेटली
(d) अमित शाह

ANS A

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(a) अरविंद शर्मा
(b) दिनेश सिंह
(c) अरुण मिश्रा
(d) आलोक वर्मा

ANS C

Q. नाबार्ड के चेयरमैन कौन हैं?

(a) गोविंदा राजूलू
(b) पीवी भारती
(c) एस के जोशी
(d) हरि वर्मा

ANS A

Q. भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं?

(a) वी. अनंत नागेश्वरन
(b) वीके रामास्वामी
(c) अशोक कुमार
(d) पंकज सिंह

ANS A

Q. आयकर विभाग के प्रमुख कौन हैं?

(a) संजय कुमार
(b) सुशील चंद्रा
(c) राजीव कुमार
(d) जया बागड़ा

ANS A

Q. केंद्रीय सतर्कता आयोग के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?

(a) अरुण सिंह
(b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(c) प्रभात सिंह
(d) कृष्ण कुमार

Ans B

Q. भारत के सॉलिसिटर जनरल कौन हैं?

(a) तुषार मेहता
(b) मुकुल रोहतगी
(c) अरुण मिश्रा
(d) हरीश साल्वे

Ans A

Leave a Comment