नमस्कार साथियों अगर आप भी राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड सीईटी परीक्षा देने वाले हो तो आप सभी को बता दो कि राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है और नई गाइडलाइन के मुताबिक जो भी नियम है उन सभी को आप सभी को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि नियमों को अनदेखा करने से आप सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और यह भी नौबत आ सकती है की परीक्षा से बाहर होना पड़े इसलिए आप सभी को नए नियमों की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही परीक्षा देना चाहिए परीक्षा के बारे में बताओ तो यह परीक्षा 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को प्रतिदिन दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
जिन भी अभ्यर्थी ने सीईटी एग्जाम में आवेदन किए हैं वह सभी अभ्यर्थी अपना एग्जाम देने वाले हैं तो एग्जाम देने से पहले आप सभी अभ्यर्थी Rajasthan CET Graduation Level Exam Rules 2024 एक बार अवश्य चेक कर लेना चाहिए और सभी निर्देशों को ध्यान से प्राप्त कर लेना चाहिए
सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही बोर्ड द्वारा नहीं गाइडलाइन जारी की गई है जिसके मुताबिक आपको सीईटी एग्जाम के लिए जाते समय क्या-क्या लेकर जाना है और किन चीजों का ध्यान रखना है सीईटी एग्जाम के लिए क्या ड्रेस कोड होगा आदि सहित जानकारी दिशा निर्देशों में दी गई है |
सीईटी एग्जाम में कैसी ड्रेस पहनकर जाना है?
जिन उम्मीदवारों ने सीईटी एग्जाम में आवेदन किया है और आवेदन करने के बाद एग्जाम देने जाना है उन सभी अभ्यर्थी को सीईटी एक्जाम सेंटर पर जाते समय सिंपल ड्रेस पहनी है अभ्यर्थी को चमकीले भड़कीले और फुल आस्तीन के जैसे कपड़े पहनकर ना जाएं, नहीं तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। अगर पुरुष अभ्यर्थी के लिए ड्रेस कोड की बात करें तो इन्हें हाफ स्लीव शर्ट/टी-शर्ट और सिंपल पैंट/लोअर एवं चप्पल पहनकर जाना होगा, पुरुष अभ्यर्थियों को जींस, फुल स्लीव शर्त या टीशर्ट और जूते पहनकर जाना मना है।
वहीं महिला विद्यार्थी के लिए भी ड्रेस कोड लगभग वैसा ही रखा गया है जिसमें अभ्यार्थियों को बिना डिजाइन के सलवार सूट या बिना डिजाइन की साड़ी अथवा लोअर टीशर्ट पहन कर जाना होगा कुर्ता/ब्लाउज/टीशर्ट अथवा शर्ट हाफ स्लीव होने चाहिए और पैरों में सिंपल चप्पल या स्लीपर रखनी होगी बालों में साधारण रबर बैंड लगाना होगा।
पुरुष और महिला अभ्यर्थी के हाथ में धागा घड़ी या अन्य कोई भी वस्तु नहीं होनी चाहिए ना ही किसी भी ड्रेस में बड़े बटन, जड़ाऊ पिन या बैज अथवा फूल या माला इत्यादि नही होने चाहिए महिला अभ्यर्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य किसी प्रकार के आभूषण जैसे डिजाइन वाली चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, नाक का कांटा, कंगन या हाथ में धागा, हेयर पिन, दुपट्टा, ताबीज, हाथ में कड़ा, इत्यादि कुछ भी नही पहन सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए आप सभी इनके ऑफिशियल Graduation Level Exam Rules 2024 देख सकते हैं।
सीईटी एग्जाम सेंटर कब पहुंचना है?
जो भी परीक्षार्थी एग्जाम देने जाने वाले हैं वह सभी उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के ठीक 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले ही सेंटर का गेट बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना अनिवार्य है ताकि उम्मीदवार गेट बंद होने से पहले तलाशी करवा कर परीक्षा हॉल में अपनी एंट्री ले सके इसलिए आप सभी समय का ध्यान रखकर ही केंद्र पर पहुंचे।
केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय के बाद गेट बंद होने पर 5 मिनट भी लेट होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यदि आप परीक्षा में लेट पहुंचते हैं तो नियम के अनुसार आप सभी को परीक्षा नहीं देने के चलते आपको सीईटी परीक्षा से डिबार कर किया जा सकता है।
सीईटी एग्जाम में क्या क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाना है?
जो भी उम्मीदवार परीक्षा देने जा रहे है वह सभी इन बातो का ध्यान जरूर रखे की परीक्षा केंद्र पर पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड, सीईटी प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड प्रिंट आउट, 2 मूल रंगीन फोटो, नीला ब्लू बॉल पैन लेकर अवशय जाएं। आधार कार्ड पर दिन, महिला और साल की पूरी जन्मतिथि अवश्य अंकित होनी चाहिए। उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए नवीनतम रंगीन फोटो 2.5 सेमी ×2.5 सेमी साइज की होनी चाहिए इन सभी बातो का अभ्यर्थी को ध्यान जरूर रखना है।
उम्मीदवार यह कोशिश करें कि जो फोटो आपने एग्जाम फॉर्म भरते समय दिया है वही फोटो आप सभी अपने साथ लेकर जाए यदि किसी कारणवश आपके पास वह फोटो नहीं है तो ऐसे में आप कोई लेटेस्ट कोई भी फोटो लेकर जा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप सभी ऑफिशल Graduation Level Exam Rules 2024 जरूर देखें।
CET OMR Sheet भरते समय यह गलतियां बिल्कुल ना करें
आप सभी को पता होगा कि पहले परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के सामने चार विकल्प हुआ करते थे वहीं अब पांच विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से पहले चार विकल्प A,B,C और D उपयुक्त प्रश्न के उत्तर से संबंधित होंगे और जो पांचवा ‘E’ विकल्प होगा वह प्रश्न खाली छोड़ने के लिए दिया जाएगा अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखना है अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न संख्या का सही उत्तर दर्शाने के लिए प्रथम चार अर्थात एबीसी और डी में से केवल एक गोल नील बॉल पेन से काला करना होगा।
अगर आप सभी को कोई उत्तर नहीं आता है वह प्रश्न को बिना उत्तर दिए ही खाली छोड़ना चाहते हैं इसके लिए आप सभी को पांचवा ‘E’ गोल भरना होगा।
इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि यदि आप पांच गोलों में से कोई भी गोल नहीं काला करते हैं तो इसके लिए 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे लेकिन उत्तर गलत करने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं वह सभी इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि परीक्षार्थी 10% से अधिक प्रश्नों के सभी गोली बिना काले किए खाली छोड़ देता है तो ऐसे में अभ्यर्थी किया सीईटी एक्जाम से अयोग्य करार दिया जाएगा और परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा इसलिए इस बात का ध्यान अवश्य रखें।
स्टूडेंट को प्रश्न खाली छोड़ने के लिए E (पांचवें) गोले काले किए गए हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
सीईटी परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
जो भी उम्मीदवार परीक्षा देंगे तो सीईटी की परीक्षा देने के बाद CET Graduation Level Question Paper 2024 और CET Graduation Level Answer Key 2024 चयन बोर्ड द्वारा निश्चित समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जायगा |
जब सीईटी स्नातक स्तर उत्तर-कुंजी पोर्टल पर अपलोड होगी तो सीईटी स्नातक स्तर उत्तर-कुंजी अपलोड होने के 72 घंटे की अवधि में अभ्यर्थियों से CET Question Paper/Answer Key के आधार पर गलत उत्तर या प्रश्न के लिए आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए अभ्यर्थी को 100/- रूपये का भुगतान करना होगा।
CET Graduation Level Admit Card Download
Hello Friends, My Name is Subham Kumar, I Write Posts Related to Jobs, Current Affairs, Online Test, Test Series Through This Website I have 6+ Year Of Experience