राज्यों के मुख्यमंत्री से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट | Important Gk Questions For – RRB, NTPC, SSC, GD, MTS, UPSC, BANK, & All Exams

सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण होते हैं परंतु करंट अफेयर्स को तैयार करना इतना भी आसान नहीं है इसलिए हमें टॉपिक वाइज करंट अफेयर्स को याद करना चाहिए आज हम करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण टॉपिक राज्यों के मुख्यमंत्री 2024 से संबंधित MCQ प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट आप सभी को दिया गया है |

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हो और उसमें करंट अफेयर्स के प्रश्न आते हैं तो आप सभी को बता दो की करंट अफेयर्स को याद करने के लिए हमें टॉपिक वाइज करंट अफेयर्स करना चाहिए इससे हमें बहुत ज्यादा फायदा होगा इसलिए आज के करंट अफेयर्स का टेस्ट जरूर दें हमने नीचे टेस्ट प्रोवाइड किया है इसमें दिए हुए सभी प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |

राज्यों के मुख्यमंत्री से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का टेस्ट

 Start Quiz 👇 पर क्लिक करें

राज्यों के मुख्यमंत्री से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट | Important Gk Questions For – RRB, NTPC, SSC, GD, MTS, UPSC, BANK, & All Exams

सवाल – वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) योगी आदित्यनाथ
(B) अखिलेश यादव
(C) मायावती
(D) मुलायम सिंह यादव

Ans A

सवाल – बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) तेजस्वी यादव
(B) नीतीश कुमार
(C) सुशील मोदी
(D) रामविलास पासवान

Ans B

सवाल – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) ममता बनर्जी
(B) सुषमा स्वराज
(C) शीला दीक्षित
(D) सोनिया गांधी

Ans A

सवाल – दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) अरविंद केजरीवाल
(B) मनोज तिवारी
(C) कपिल मिश्रा
(D) आतिशी मार्लेना

Ans D

सवाल – महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) देवेंद्र फडणवीस
(B) उद्धव ठाकरे
(C) एकनाथ शिंदे
(D) अशोक चव्हाण

Ans C

सवाल – राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) अशोक गहलोत
(B) भजन लाल शर्मा
(C) वसुंधरा राजे
(D) गुलाब चंद कटारिया

Ans B

सवाल – मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) मोहन यादव
(B) शिवराज सिंह चौहान
(C) दिग्विजय सिंह
(D) ज्योतिरादित्य सिंधिया

Ans A

सवाल – गुजरात के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) विजय रूपाणी
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) भूपेंद्र पटेल
(D) नरेंद्र मोदी

Ans C

सवाल – कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) बी.एस. येदियुरप्पा
(B) एच.डी. कुमारस्वामी
(C) सिद्धारमैया
(D) बसवराज बोम्मई

Ans C

सवाल – पंजाब के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) चरणजीत सिंह चन्नी
(B) भगवंत मान
(C) अमरिंदर सिंह
(D) नवजोत सिंह सिद्धू

Ans B

सवाल – तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) के. पलानीस्वामी
(B) एम.के. स्टालिन
(C) जयललिता
(D) ओ. पन्नीरसेल्वम

Ans B

सवाल – हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) भूपिंदर सिंह हुड्डा
(B) नायब सिंह सैनी
(C) मनोहर लाल खट्टर
(D) अभय चौटाला

Ans B

सवाल – छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) अजीत जोगी
(B) रमन सिंह
(C) भूपेश बघेल
(D) विष्णु देव शाह

Ans D

सवाल – असम के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) तरुण गोगोई
(B) हेमंत बिस्वा सरमा
(C) सर्वानंद सोनोवाल
(D) पबन सिंह घटोवर

Ans B

सवाल – उड़ीसा के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) नवीन पटनायक
(B) अरविंद केजरीवाल
(C) पिनाकी मिश्रा
(D) मोहन चरण माझी

Ans D

सवाल – झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) रघुवर दास
(B) बाबूलाल मरांडी
(C) हेमंत सोरेन
(D) अर्जुन मुंडा

Ans C

सवाल – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) त्रिवेंद्र सिंह रावत
(B) पुष्कर सिंह धामी
(C) हरीश रावत
(D) रमेश पोखरियाल

Ans B

सवाल – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) वीरभद्र सिंह
(B) सुखविंदर सिंह सुक्खू
(C) जयराम ठाकुर
(D) प्रेम कुमार धूमल

Ans B

सवाल – त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) माणिक सरकार
(B) बिप्लब देब
(C) माणिक साहा
(D) सुशांत चौधरी

Ans C

सवाल – सिक्किम के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) पवन चामलिंग
(B) प्रेम सिंह तमांग
(C) पी एस गोले
(D) सुबास घिसिंग

Ans C

सवाल – गोवा के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) लक्ष्मीकांत पारसेकर
(B) प्रमोद सावंत
(C) दिगंबर कामत
(D) मनोहर पर्रिकर

Ans B

सवाल – मेघालय के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) मुकुल संगमा
(B) कोनराड संगमा
(C) जेम्स संगमा
(D) पी.ए. संगमा

Ans B

सवाल – मिजोरम के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) जोरामथंगा
(B) लाल दुहोमा
(C) पी.यू. लालरिनछना
(D) कुमारी शैलेजा

Ans b

सवाल – नागालैंड के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) नेफ्यू रियो
(B) टी.आर. जेलियांग
(C) जोरामथंगा
(D) वी. शिल्ली

Ans A

सवाल – आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?

(A) एन. चंद्रबाबू नायडू
(B) वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी
(C) के. चंद्रशेखर राव
(D) शशिकला रेड्डी

Ans A

2 thoughts on “राज्यों के मुख्यमंत्री से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट | Important Gk Questions For – RRB, NTPC, SSC, GD, MTS, UPSC, BANK, & All Exams”

Leave a Comment