Science Quiz In Hindi: नमस्कार साथियो अगर आप भी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हो तो आप सभी को समान्य विज्ञान के प्रश्नो को जरूर पढ़ना चाहिए ये सभी प्रश्न आने वाले एग्जाम ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK) के लिए बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है |
जैसा कि आप सभी को पता है कि विज्ञान के प्रश्न बोहत महत्वपूर्ण हे अक्सर एग्ज़ाम में विज्ञान के प्रश्न पूछ लिए जाते है इसलिए आज हम आप सभी के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न ले कर आए है ये सभी आने वाले एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है |
Science Quiz In Hindi : रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है? प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण
सवाल – आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
जवाब – लेवोज़ियर
सवाल – चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया था
जवाब – एडवर्ड जेनर
सवाल – वायु क्या है?
जवाब – मिश्रण
सवाल – न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्पना देता है:
जवाब – जड़त्व की
सवाल – नाभिक (न्यूक्लियस) के बिना एक परिपक्व स्तानाग्न कोशिका है
जवाब – लोहित कोशिका
सवाल – विटामिन B की कमी से पुरुष में हो जाता
जवाब – अरक्तता
सवाल – हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
जवाब – नाभिकीय संलयन पर
सवाल – एक द्रव बूंद की प्रवृति गोल आकार लेने की होती हैं जिसका क्या कारण हैं?
जवाब – पृष्ठ तनाव
सवाल – प्रकाश संश्लेषण के दौरान उन्मुक्त ऑक्सीजन कहां से आती है
जवाब – पानी
सवाल – कायिक जनन पाया जाता है
जवाब – आलू में
सवाल – नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं
जवाब – निषेचन
सवाल – फल का निर्माण कहां होता है
जवाब – अंडाशय में
सवाल – भूमि का विकृत रूप क्या कहलाता है
जवाब – मृदा प्रदूषण
सवाल – हिमोग्लोबिन में पाए जाने वाला लोह यौगिक कौन सा है
जवाब – हिमेटिन
सवाल – विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
जवाब – नरम लोहे
सवाल – वह लवण जिसके जलीय विलयन का PH मान 7 से कम है क्या कहलाएगा ?
जवाब – अम्लीय लवण
सवाल – कोशिका का अध्ययन है
जवाब – Cytology
सवाल – निम्नलिखित में से किस पशु में पार्श्व रेखा संवेदी अंग नहीं होता?
जवाब – सी हॉर्स
सवाल – चूना-पत्थर के ढाँचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं?
जवाब – मूँगा चट्टान
सवाल – परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?
जवाब – C-12
सवाल – निम्नलिखित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
जवाब – जॉन डाल्टन
सवाल – रेशम कीट पालन को कहते हैं-
जवाब – सेरीकल्चर
सवाल – रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है
जवाब – लेवायसियर
सवाल – किसी विशेष दाब पर वह नियत ताप जिस पर कोई द्रव्य जमता है क्या कहलाता है
जवाब – हिमांक
सवाल – अशुद्धियों की उपस्थिति में पदार्थ का हिमांक और द्रवणांक दोनों पर क्या असर पड़ता है
जवाब – कम होना
सवाल – सबसे छोटी जीवित कोशिका है
जवाब – माइकोप्लाज्मा
सवाल – शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
जवाब – तंत्रिका तंत्र