SSC MTS GK Mock Test in hindi: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए एसएससी एमटीएस के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं अगर आपका भी एसएससी एमटीएस का परीक्षा है तो आप सभी ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी और भी अच्छी कर सकते हो एसएससी एमटीएस मॉक टेस्ट हिंदी में आप सभी को हमने दिया है।
अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सामान्य ज्ञान पर हमारी पकड़ मजबूत होनी चाहिए इसलिए आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं यह मॉक टेस्ट आप सभी के आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हमने इसमें सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को ऐड किया है आप इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी देख सकते हैं।
SSC MTS GK Mock Test
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
SSC MTS GK Mock Test in hindi: एसएससी MTS परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मॉक टेस्ट
सवाल – ऊँटों का प्रसिद्ध व्यापार किस वार्षिक मेले का हिस्सा है?
(a) उदयपुर मेला
(b) थार मेला
(c) कुंभ मेला
(d) पुष्कर मेला
Ans. D
सवाल – निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) लोकसभा में 4 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं।
(b) राज्यसभा के 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है।
(c) लोकसभा के 2 सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है।
(d) राज्यसभा के 2 सदस्यों को राज्यसभा के सभापति द्वारा मनोनीत किया जाता है।
Ans. B
सवाल – हाल ही में FICCI के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं?
(a) सुभ्रकांत पांडो
(b) विनायक गोडसे
(c) दीपेन्द्र कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
सवाल – होयसलेश्वर मंदिर निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
Ans. B
सवाल – निम्नलिखित में से कौन-सा अंग श्वासनली को नष्ट होने से रोकता है?
(a) डायाफ्राम
(b) पसलियाँ
(c) उपास्थित डिस्क
(d) मांसपेशियाँ
Ans. C
सवाल – रोडेंशिया स्कीयूरस नाम है। का वैज्ञानिक
(a) चूहा
(b) प्लैटिपस
(c) गिलहरी
(d) बीवर
Ans. C
सवाल – माँग का नियम कहता है कि-
(a) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की माँग कम हो जाती है।
(b) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की माँग में वृद्धि होती है।
(c) यदि एक वस्तु की कीमत घट जाती है, तो उस वस्तु की माँग की गई मात्रा कम हो जाती है।
(d) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है तो उस वस्तु की मांग की मात्रा में वृद्धि होती है
Ans. A
सवाल – भारतीय संसद की सबसे बड़ी कमेटी कौन-सी है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(d) संयुक्त संसदीय समिति
Ans. B
सवाल – ध्रुव तारे का दूसरा नाम क्या है?
(a) दक्षिणी तारा
(b) पश्चिमी तारा
(c) पूर्वी तारा
(d) उत्तरी तारा
Ans. D
सवाल – भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में राज्यपालों का प्रावधान करता है?
(a) 153
(b) 154
(c) 155
(d) 148
Ans. A
सवाल – हिमालय की ऊँची-ऊँची पर्वतमालाओं में घास के विशाल मैदान क्या कहलाते हैं?
(a) हरे घास के मैदान
(b) मारू
(c) भाबर
(d) बुग्याल
Ans. D
सवाल – किस विश्व विरासत स्मारक को ‘मुगल वंश के कब्रिस्तान’ के रूप में लोकप्रियता प्राप्त हुई है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुबमीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans. A
सवाल – ‘अल्जाइमर’ रोग के कारण मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(a) हृदय
(b) गुर्दा
(c) प्रतिरक्षी तंत्र
(d) मस्तिष्क
Ans. D
सवाल – कपास के रेशों का उपयोग कर कपड़े बनाने की आर्थिक गतिविधि किस क्षेत्र के अंतर्गत आती है?
(a) द्वितीयक क्षेत्रक
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c) तृतीयक क्षेत्रक
(d) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
Ans. A
सवाल – हाल ही में UGC ने कब ‘भारतीय भाषा दिवस’ मनाने का निर्देश दिया है?
(a) 21 नवंबर
(b) 11 दिसंबर
(c) 01 नवंबर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
सवाल – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पहली महिला हॉकी खिलाड़ी कौन हैं?
(a) रीना खोखर
(b) लिलिमा मिंज
(c) गुरजीत कौर
(d) रानी रामपाल
Ans. D
सवाल – ‘द अलजेब्रा ऑफ इनफाइनाइट जस्टिस’ पुस्तक को किसने लिखा था?
(a) बंकिमचंद्र चटर्जी
(b) अरुंधति रॉय
(c) अश्वघोष
(d) अनिता देसाई
Ans. B
सवाल – निम्नलिखित में से कौन भारत के ‘लेक डिस्ट्रीक्ट’ के रूप में जाना जाता है?
(a) नैनीताल
(b) शिमला
(c) सिक्किम
(d) माथेरन
Ans. A
सवाल – किस संधि से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ?
(a) ताशकंद संधि
(b) वर्साय संधि
(c) तिलसिट संधि
(d) बर्लिन संधि
Ans. B
सवाल – वी.जी. जोग किस वाद्य संगीत के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सितार
(b) वायलिन
(c) तबला
(d) संतूर
Ans. B
सवाल – निम्नलिखित में से किस नृत्य में महिलाएँ तोते की भाँति नृत्य करती हैं?
(a) जवारा
(b) तेराताली
(c) भगोरिया
(d) सुवा
Ans. D
सवाल – जवाहरलाल नेहरू मणिपुर नृत्य अकादमी निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
A. गुवाहाटी
B. बेंगलुरु
C. इंफाल
D. हैदराबाद
Ans. C
सवाल – निम्नलिखित में से क्या ओडिशा में स्थित नहीं है?
(a) महानदी हाथी रिजर्व
(b) संबलपुर हाथी रिजर्व
(c) मयूरभंज हाथी रिजर्व
(d) शोणितपुर हाथी रिजर्व
Ans. D
सवाल – आर.बी.एल. (RBL) बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय कहाँ स्थित है?
(a) बंगलुरु
(b) मुंबई
(c) श्रीनगर
(d) पटना
Ans. B
सवाल – .झावेरी बहनों का संबंध किस शास्त्री नृत्य से है
A.मणिपुरी
B.कथक
C.भरतनाट्यम
D.सत्रिया
Ans. A