Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC MTS GK Questions in Hindi: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का प्रैक्टिस सेट ऐसे ही प्रश्न Exams में आते है

नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा के महत्वपूर्ण पर्स लेकर आए हैं यह सभी पर्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इन सभी प्रश्नों की वीडियो भी हमने अपने यूट्यूब चैनल पर आप सभी को प्रोवाइड कर दी हैं अगर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि मॉक टेस्ट करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसलिए आज हम आप सभी के लिए मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं आप इन सभी प्रश्नों का टेस्ट देकर अपनी एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे ढंग से कर सकते हो।

SSC MTS GK Questions in Hindi

जैसा कि हम सभी को पता है कि सरकारी एग्जाम में जीके के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अगर आप सभी को कोई भी एग्जाम क्लियर करना है तो जीके के प्रश्नों पर पकड़ आप सभी की बढ़िया होनी चाहिए और पकड़ बढ़िया करने के लिए आप सभी रोजाना ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हो अपनी तैयारी को और भी अच्छे ढंग से कर सकते हो इसलिए हम आप सभी के लिए रोजाना प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लाते हैं आप इन सभी टेस्ट को करके सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हो यह सभी प्रश्न आने वाले एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी आप सभी को दिया गया है इसलिए आप सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना इस टेस्ट के जरिए आप इन सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर पाओगे और आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर पाओगे।

SSC MTS GK Questions Mock Test के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नो के टेस्ट की जानकारी

आप सभी इस टेस्ट को ध्यान से दें टेस्ट में अच्छे से अच्छे नंबर लाने का प्रयास करें इससे आप सभी एग्जाम में भी अच्छे नंबर ला पाओगे यह टेस्ट करके आप सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर पाओगे यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है सभी एग्जाम के लिए जैसे ( SSC, UP POLICE, CHSL, RRB, MTS, CGL, DSSSB ALL Competitive Exams ) महत्वपूर्ण है

टॉपिकसमान्य ज्ञान
परीक्षाSSC MTS, CHSL, CGL STENO, RRB, DSSSB, Bank ALL Competitive Exams
टोटल प्रश्न25
पासिंग प्रश्न20
रिजल्टटेस्ट के बाद मिलेगा
50+ TestClick Here
Test Questons Detailed VideoClick Here
SSC MTS Admit Card Download Click Here
एसएससी एमटीएस प्रैक्टिस सेट 1 Click Here
Select SSC MTS की तैयारी कैसे करे  Click Here

SSC MTS GK Questions आने वाले परीक्षा के लिए 25+ महत्वर्ण प्रश्न प्रैक्टिस सेट 2

SSC MTS GK Questions Mock Test

1 / 25

Q. राकेश चौरसिया का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?

2 / 25

Q. लिथोई चनबम का संबंध किस खेल से है?

3 / 25

Q. डेविस कप का संबंध किस खेल से है?

4 / 25

Q. भरतनाट्यम पारंपरिक रूप से किस प्रकारबल संगीत के लिए जाना जाता है?

5 / 25

Q. पहली संगीतकार भारत रत्न पाने वाली

6 / 25

Q. महरी और गोटीपुआ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

7 / 25

Q. कनक रेले और भारतीय शिवाजी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

8 / 25

Q. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरास्त्री कब मनाई जाती है?

9 / 25

Q. भारत को पहला ओलंपिक पदक कब मिला

10 / 25

Q. 20 वी शताब्दी में शास्त्रीय नृत्य की भरतनाट्यम शैली की प्रमुख प्रतिपदक में से एक थी?

11 / 25

Q. लता मंगेशकर को भारत रत्न से कब समन्नित किया गया

12 / 25

Q. जयंती कुमारेश का संबंध किस वाद्य यंत्र से है

13 / 25

14 / 25

Q. उत्तर प्रदेश राज्य का नव वर्ष उत्सव है?

15 / 25

Q. नागर या उत्तर भारतीय मंदिर शैली वास्तुकला के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

16 / 25

Q. गंगूबाई हंगल का संबंध किस घराने से है?

17 / 25

Q. रज पर्व कहा पर मनाया जाता है?

18 / 25

Q. पदमनाथ नायर का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

19 / 25

Q. बड़े गुलाम अली खान किस घराने के संस्थापक थे ?

20 / 25

Q. अप्पा जलगांवकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?

21 / 25

Q. केर वा गरिया पूजा का संबंध किस राज्य से है?

22 / 25

Q. भारत के दूसरे ग्रैंड मास्टर कौन है?

23 / 25

Q. पहली बार रजनी ट्रॉफी किसने जीती थी

24 / 25

Q. किस शास्त्रीय नृत्य की शुरुआत अलारिपु से होती है?

25 / 25

Q. जयंती काशी,वेमपति चिन्ना सत्यम और राधा रेड्डी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

Your score is

The average score is 50%

0%

SSC MTS Most Important GK Questions

Q. राकेश चौरसिया का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?

A.तबला
B.सितार
C.बांसुरी
D.रूद्र वीणा

Ans. C

Q. लिथोई चनबम का संबंध किस खेल से है?

A.जूडो
B.कुस्ती
C.बैडमिंटन
D.जिमनास्ट

Ans. A

Q. डेविस कप का संबंध किस खेल से है?

A.बैडमिंटन
B.फुटबॉल
C.टेनिस
D.कबड्डी

Ans. C

Q. भरतनाट्यम पारंपरिक रूप से किस प्रकारबल संगीत के लिए जाना जाता है?

A.हिंदुस्तानी
B.कर्नाटक
C.कथकली
D सोपना संगीत

Ans. B

Q. पहली संगीतकार भारत रत्न पाने वाली

A.एमएल वसंत कुमारी
B. डीके पट्टमल
C. एमएस सुब्बुलक्ष्मी
D. वेजांति माला

Ans. C

Q. महरी और गोटीपुआ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

A.कर्नाटक
B.महाराष्ट्र
C.झारखंड
D.ओडिशा

Ans. D

Q. कनक रेले और भारतीय शिवाजी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

A.मोहिनीअट्टम
B.भरतनाट्यम
C.कथकली
D.बिहू

Ans. A

Q. हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरास्त्री कब मनाई जाती है?

A.कार्तिक मास
B.फाल्गुन मास
C.चैत्र मास
D.इनमे से कोई नहीं

Ans. B

Q. भारत को पहला ओलंपिक पदक कब मिला

A.1952
B.1956
C.1982
D.1983

Ans. A

Q. 20 वी शताब्दी में शास्त्रीय नृत्य की भरतनाट्यम शैली की प्रमुख प्रतिपदक में से एक थी?

A.गीता चंद्र
B.रुक्मणि देवी
C.टी बालासरस्वती
D.अलारमेल वल्ली

Ans. C

Q. लता मंगेशकर को भारत रत्न से कब समन्नित किया गया

A.1998
B.2001
C.2005
D.1992

Ans. B

Q. जयंती कुमारेश का संबंध किस वाद्य यंत्र से है

A वीणा
B.रूद्र वीणा
C.तबला
D.सितार

Ans. A

Q. मलयालम नव वर्ष को क्या कहते हैं?

A.विशु
B.पोंगल
C.उगादी
D.बोहाग बिहू

Ans. A

Q. उत्तर प्रदेश राज्य का नव वर्ष उत्सव है?

A.पुंथडू
B.खिचड़ी
C.जुड़ शीतल
D.चेराओवा

Ans. B

Q. नागर या उत्तर भारतीय मंदिर शैली वास्तुकला के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(a) कोई टावर या शिखा नहीं थे
(b) इसकी विस्तृत चारदीवारी है
(c) मंदिर विस्तृत चारदीवारी है
(d) गर्भगृह हमेशा सबसे ऊँचे टावर के नीचे स्थित होता है।

Ans. D

Q. गंगूबाई हंगल का संबंध किस घराने से है?

A.मेवाती घराना
B.किराना घराना
C.लखनऊ घराना
D.इनमे से कोई नहीं

Ans.B

Q. रज पर्व कहा पर मनाया जाता है?

A.ओडिशा
B.झारखंड
C.बिहार
D.गुजरात

Ans. A

Q. पदमनाथ नायर का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

A.सत्रिया
B.भरतनाट्यम
C.कथकली
D.ओड़िशी

Ans. C

Q. बड़े गुलाम अली खान किस घराने के संस्थापक थे ?

A.पटियाला
B.मेवाती
C.लखनऊ
D.जयपुरी

Ans. A

Q. अप्पा जलगांवकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?

A.वीणा
B.बांसुरी
C.हारमोनियम
D.तबला

Ans. C

Q. केर वा गरिया पूजा का संबंध किस राज्य से है?

A.असम
B.त्रिपुरा
C.मेघालय
D.मणिपुर

Ans. B

Q. भारत के दूसरे ग्रैंड मास्टर कौन है?

A.देवेंद्र बरु
B.विश्वनाथ आनंद
C.प्रवीण थिप्से
D.आर प्रज्ञानंद

Ans. A

Q. पहली बार रजनी ट्रॉफी किसने जीती थी

A.सर्विसेज
B.दिल्ली
C.महाराष्ट्र
D.कर्नाटक

Ans. C

Q. किस शास्त्रीय नृत्य की शुरुआत अलारिपु से होती है?

A.भारतमत्यम
B.कथक
C.बिहू
D मणिपुरी

Ans. A

Q. जयंती काशी,वेमपति चिन्ना सत्यम और राधा रेड्डी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?

A.कुचिपुड़ी
B.कथकली
C.भरतनाट्यम
D ओड़िशी

Ans. A

आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई है सभी जानकारी पसंद आई होगी आप सभी इन सभी प्रश्नों के टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो धन्यवाद

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “SSC MTS GK Questions in Hindi: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का प्रैक्टिस सेट ऐसे ही प्रश्न Exams में आते है”

Leave a Comment