SSC MTS GK Questions: नमस्कार साथियों अगर आप भी एससी के एग्जाम दे रहे हैं तो आप सभी को पता होगा कि प्रीवियस ईयर के प्रश्न कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम आप सभी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्नों का टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी को जाँच सकते हैं और परख सकते हैं आप सभी सभी प्रश्नों को भी याद कर लेना हम रोजाना कुछ प्रश्नों का टेस्ट लेट रहते हैं जिससे आप सभी को इन सभी प्रश्नों को याद करने में आसानी होती है।
अगर आप भी एसएससी प्रीवियस ईयर के प्रश्नों को ढूंढ रहे हैं तो हम आप सभी के लिए प्रीवियस ईयर के प्रश्न लेकर आए हैं हम सभी को पता है अक्सर एग्जाम में यह सभी प्रश्न रिपीट हो जाते हैं इसलिए हमें यह सभी प्रश्नों को याद करके रखना चाहिए जिससे हम एग्जाम में अच्छा स्कोर कर पाए।
नोट अगर आप सभी इन सभी प्रश्न के ऑनलाइन टेस्ट में अच्छा स्कोर करना चाहते हो तो आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को पहले पढ़ ले उसके बाद टेस्ट दे और अगर आपके टेस्ट में कम नंबर आते हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट दो इसे आप सभी टेस्ट मै अच्छा स्कोर कर पाओगे और सभी प्रश्नों को याद भी कर पाओगे।
SSC Previous Year Questions Quiz
SSC Most Important Questions एसएससी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Q. एक नीली लिटमस शीट को पहले तनु अम्लीय घोल में और बाद में तनु क्षारीय घोल में डुबोया गया। यह देखा गया कि लिटमस-पत्र का रंग-
(ए) बेरंग से लाल रंग में बदल गया है
(B) पीला हो गया है
(C) नीले से रंगहीन हो गया है
(D) पहले लाल और बाद में नीला हो जाता है
Ans: D
Q. निम्नलिखित में से किस विटामिन में धातु के परमाणु होते हैं?
(ए) विटामिन ए
(बी) विटामिन के
(सी) विटामिन बी 12
(डी) विटामिन बी,
Ans: सी
Q. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ’हर साल कब मनाया जाता है?
(A) 24 नवंबर
(B) 24 दिसंबर
(C) 14 नवंबर
(D) 14 दिसंबर
Ans:D
Q. गोबी रेगिस्तान ‘एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तानी क्षेत्र है। इसमें दक्षिणी मंगोलिया के क्षेत्र शामिल हैं और —— उत्तरी क्षेत्र हैं।
(ए) चीन
(बी) भारत
(D) म्यांमार
(D) बर्फ
Ans: ए
Q. किसी निकाय की जड़ता किस पर निर्भर करती है-
(ए) इसका घनत्व
(ब) इसका द्रव्यमान
(C) इसका आकार
(डी) इसकी मात्रा
Ans: ब
Q. अशोक के शिलालेख किस लिपि में उत्कीर्ण थे?
(ए) ब्राह्मी
(ख) मगध
(ग) पाली
(घ) देवनागरी
Ans: ए
Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में सुबह सूरज की पहली किरणें पड़ती हैं?
(ए) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
Ans: ए
Q. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(ए) प्रेरक
(बी) डायनमो
(ग) ट्रांसफार्मर
(D) इलेक्ट्रिक मोटर
Ans: D
Q. एक स्ट्रिंग के साथ बंधा एक पत्थर तेजी से एक सर्कल में घुमाया जाता है। यदि मुड़ते समय अचानक कॉर्ड टूट जाता है, तो –
(ए) पत्थर की गति उसके वेग पर निर्भर करती है
(B) पत्थर की ठोस रूप से उड़ान भरते हैं
(ग) पत्थर अंदर की ओर बढ़ता है
(D) पत्थर बाह्य रूप से बाहर की ओर बढ़ता है
Ans: B
Q. किस पौधे में तना कटाई और जीर्णता का कार्य करता है?
(ए) टमाटर
(ख) शकरकंद
(ग) प्याज
(D) हल्दी
Ans: D
Q. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेचक के उन्मूलन की घोषणा कब की?
(ए) अप्रैल 1984
(C) मार्च 1976
(B) जनवरी 1972
(D) मई 1980
Ans: D
Q. किस भारतीय संस्थान ने पहला सुपर कंप्यूटर विकसित किया?
(ए) सी-डैक
(B) TCS
(C) इन्फोसिस
(D) विप्रो
Ans: ए
Q. भारत का सबसे बड़ा गुंबद है-
(ए) जामा मस्जिद
(ख) ताजमहल
(ग) गोल गुम्बज
(D) कुतुब मीनार
Ans: ग
Q. अब तक के सबसे पुराने शिलालेख जिनकी व्याख्या समझी जाती है, किससे संबंधित हैं?
(ए) कुषाण काल से
(ख) हड़प्पा सभ्यता
(C) ऋग्वैदिक काल
(D) मौर्य काल से
Ans: D
Q. विद्रोह की विफलता का अंतिम कारण (1857) था-
(ए) एकता की कमी
(B) झांसी की रानी की मृत्यु
(ग) नेताओं का स्वार्थ
(घ) विश्वासघात
Ans: ए
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई है सभी जानकारी पसंद आई होगी आप सभी इन सभी प्रश्नों के टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो धन्यवाद
Hello Friends, My Name is Subham Kumar, I Write Posts Related to Jobs, Current Affairs, Online Test, Test Series Through This Website I have 6+ Year Of Experience
Thank you show much sir aisahi test series bejiye
Okay Thanks For Your Comment