SSC MTS GK Mock Test in hindi: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए एसएससी एमटीएस के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं अगर आपका भी एसएससी एमटीएस का परीक्षा है तो आप सभी ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी और भी अच्छी कर सकते हो एसएससी एमटीएस मॉक टेस्ट हिंदी में आप सभी को हमने दिया है।
अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सामान्य ज्ञान पर हमारी पकड़ मजबूत होनी चाहिए इसलिए आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं यह मॉक टेस्ट आप सभी के आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हमने इसमें सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को ऐड किया है आप इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी देख सकते हैं।
SSC MTS Mock Test in hindi
SSC MTS Mock Test in hindi: एसएससी MTS परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण मॉक टेस्ट
सवाल – बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) सिक्किम
(d) कर्नाटक
Ans. D
सवाल – कुद का लोक नृत्य है।
(a) केरल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
Ans. C
सवाल – निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अलग है?
(a) लाइनक्स
(b) विंडोज 98
(c) C++
(d) विंडोज 7
Ans. C
सवाल – सेक्रेन्यी त्योहार फरवरी महीने में__ की अगामी जनजाति द्वारा मनाया जाता है।
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) नागालैंड
Ans. D
सवाल – अपकेंद्री बल द्वारा …कार्य किया जाता है।
(a) धनात्मक
(b) शून्य
(c) ऋणात्मक
(d) इकाई
Ans. B
सवाल – निम्नलिखित में से किस ग्रंथि द्वारा आँखों में आँसू बनते हैं?
(a) हाइपोथैलेमस ग्रंथि
(b) थाइरॉइड ग्रंथि
(c) पीयूष ग्रंथि
(d) लैक्रिमल ग्रंथि
Ans. D
सवाल – आंध्र महिला सभा की संस्थापक कौन थीं?
(a) दुर्गाबाई देशमुख
(b) पण्डित रमाबाई
(c) गायत्री देवी
(d) सरोजिनी नायडू
Ans. A
सवाल – पर्वतों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) ओंकोलोजी
(b) अश्वमुद्रण (लिथोलॉजी)
(c) ओरोलॉजी
(d) ओरनिथोलॉजी
Ans. C
सवाल – राज्यपाल अपने कार्यालय की शपथ किसके द्वारा लेते हैं?
(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के उप राष्ट्रपति
Ans. A
सवाल – अनुसूचित बैंक एक ऐसा बैंक है जो….
(a) राष्ट्रीयकृत हो
(b) राष्ट्रीयकृत न हो
(c) दूसरे देश में स्थापित हो
(d) भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हो
Ans. D
सवाल – __को वार्षिक ‘इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे’ के रूप में स्थापित किया गया है।
(a) 15 जनवरी
(b) 20 मार्च
(c) 23 फरवरी
(d) 31 मार्च
Ans. B
सवाल – ‘मेखला चादर’ (Mekhel Chador) …………..राज्य का पारंपरिक परिधान है।
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
Ans. B
सवाल – निम्नलिखित में से कौन ओडिशा की एक पारंपरिक पेंटिंग है?
(a) वर्ली
(b) पट्टचित्र
(c) सांझी
(d) मधुबनी
Ans. B
सवाल – निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग भारत के ‘आठ महत्त्वपूर्ण उद्योग’ में सम्मिलित नहीं है?
(a) उर्वरक
(b) कपास
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इस्पात
Ans. B
सवाल – झरिया और चंद्रपुरा कोयला क्षेत्र इस राज्य में अवस्थित है-
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) नागालैंड
(d) गुजरात
Ans. A
सवाल – तालीकोटा के युद्ध के समय विजयनगर साम्राज्य में कौन से राजवंश का राज था?
(a) संगम
(b) अनिरिद्
(c) तुलुव
(d) सालुव
Ans. A
सवाल – हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1929
(b) 1928
(c) 1930
(d) 1926
Ans. B
सवाल – पाइरोल्युसाइट किस का अयस्क है?
(a) मैंगनीज का
(b) यूरेनियम का
(c) क्रोमियम का
(d) टाइटेनियम का
Ans. A
सवाल – अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) हरियाणा
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
सवाल – हाल ही में विश्व की सबसे ऊँची 351 फीट शिव प्रतिमा राजस्थान में स्थापित की जायेगी? के किस शहर
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) नाथद्वार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
सवाल – हाल ही में अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) पुणे
(b) लेह
(c) भोपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
सवाल – NPCI का पूर्ण क्या है, जो कि भारत के सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए एक ‘अम्ब्रेला संगठन’ है?
(a) नॉन कैश पेमेंट्स को-ऑपरेटिव इंक
(b) नॉन-कैश पेमेंट्स को-ऑपरेशन
(c) नेशनल पेमेंट्स को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया
(d) नेट पेमेंट्स कंपनी इंक
Ans. C
सवाल – विश्व के किस देश में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की संख्या सबसे अधिक है?
(a) चीन
(b) इंडिया
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
Ans. A
सवाल – भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद……….. में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।
(a) 24
(b) 22
(c) 25
(d) 21
Ans. D
सवाल – हाल ही में किसे FIH प्लेयर ऑफ र ईयर चुना गया है?
(a) हरमनप्रीत सिंह
(b) फेलिस एल्बर्स
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A