Trending Questions: भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

GK Questions In Hindi : नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परीक्षाओं को देखते हुए बनाए गए हैं।

आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।

दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।

GK Questions Quiz

Trending Questions: भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

सवाल – ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है ?

उत्तर – वसामय ऊतक का

सवाल – किस स्थान से अशोक के स्तंभ के लिए पत्थर लिया जाता था ?

उत्तर – चुनार

सवाल – स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर – सी. राजगोपालाचारी

सवाल – निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

उत्तर – राजा राव तेलुगू

सवाल – यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है ?

उत्तर – न्यूट्रॉन

सवाल – पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर – टेट्राएथिल सीसा

सवाल – शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?

उत्तर – ओडिसा

सवाल – पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?

उत्तर – निर्वात ट्यूब

सवाल – बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?

उत्तर – उत्तल दर्पण

सवाल – फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं?

उत्तर – केशिका क्रिया

सवाल – भारत में सबसे ज्यादा समय तक सेवारत मुख्यमंत्री कौन है?

उत्तर – ज्योति बसु

सवाल – भारतीय रूपया डिज़ाइन किसने किया?

उत्तर – उदय कुमार धर्म लिंगम

सवाल – भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है?

उत्तर – समुद्रगुप्त

सवाल –  निम्नलखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटित हुई?

उत्तर – चम्पारण सत्याग्रह पूर्ण

सवाल – मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था?

उत्तर – महबूब-उल-हक

सवाल – संविधान के अनुसार, किसी भी सदन में किस पर संशोधन प्रस्तावित नहीं किए जा सकते हैं?

उत्तर – विनियोग विधेयक

सवाल – भारत का उप-राष्ट्रपति होता है

उत्तर – राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष

सवाल – राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है?

उत्तर – बारह

सवाल – भारतीय संविधान को कब अपनाया गया था ?

उत्तर – 26 नवम्बर, 1949 को

सवाल – जुलाई 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था?

उत्तर – महात्मा गाँधी

सवाल –  भारतीय संविधान की रचना में निम्न में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है?

उत्तर – भारत सरकार अधिनियम, 1935

सवाल – भारत में संघीय व्यवस्था के लिए किस अधिनियम में पहली बार उल्लेख किया गया?

उत्तर – भारत सरकार अधिनियम, 1935 में

सवाल – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान कहां स्थित है

उत्तर – नागपुर

सवाल – दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?

उत्तर –  शाहजहाँ

सवाल – हुमायूँ द्वारा लड़े गये चार प्रमुख युद्धों का तिथिअनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध स्थलों के नाम अंकित हैं

उत्तर – दौरा, चौसा, कन्नौज/ बिलग्राम, सरहिन्द

सवाल –  नंदा देवी स्थित है

उत्तर – उत्तराखंड में

सवाल – नंदा देवी शिखर स्थित है

उत्तर – उत्तराखंड में

सवाल – निम्न अखबारों में कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था ?

उत्तर – लीडर

सवाल – नागरिक सेवाओं (Civil Services) के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकार किया गया

उत्तर – 1853

सवाल – मोटापा निम्न में किसकी अधिकता के कारण होता है ?

उत्तर – वसा ऊतक

सवाल – निम्नलिखित में से कौन ‘ऊतक’ का उदाहरण है ?

उत्तर – रक्त

Leave a Comment