GK Questions: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा की दृष्टि कौन से कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है विद्यार्थी को अक्सर इन सभी प्रश्नों को याद करने में समस्याएं आती है
इसलिए आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।
दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।
GK Quiz
रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा
GK Questions : किसे ‘काला सोना’ के नाम से जाना जाता है?
सवाल – मुहम्मद गौरी किस जगह का शासक था ?
जवाब – अफगानिस्तान
सवाल – किसे ‘काला सोना’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब – पेट्रोलियम
सवाल – किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान भारत की राजधानी कलकत्ता में स्थानान्तरित होकर दिल्ली बनी?
जवाब – लॉर्ड हार्डिंग
सवाल – भारत माता चित्र (पेंटिंग) मूल रूप से द्वारा बनाया गया था।
जवाब – अबनिंद्रनाथ टैगोर
सवाल – प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री जिसने सियाचिन का दौरा किया था।
जवाब – मनमोहन सिंह
सवाल – चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया था?
जवाब – एडवर्ड जेनर
सवाल – भारत के अधिकतम क्षेत्र में किसकी खेती की जाती है?
जवाब – धान
सवाल – 1950 में भारत की पहली गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम मुख्य अतिथि कौन थे?
जवाब – राष्ट्रपति सुकर्णो
सवाल – केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना कब की गयी थी?
जवाब – 2005
सवाल – केन्द्रीय सूचना आयोग में कितने सदस्य (मुख्य सूचना आयुक्त सहित) हो सकते हैं?
जवाब – 10
सवाल – सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों के मकान बने होते थे?
जवाब – पक्की ईंटों
सवाल – 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
जवाब – खान बहादुर
सवाल – पाकिस्तान के साथ हुए 1965 के युद्ध के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
जवाब – एस. राधाकृष्णन
सवाल – विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहां स्थित है?
जवाब – तिरूवनंतपुरम
सवाल – भारत और पाकिस्तान द्वारा शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे
जवाब – 1972 में
सवाल – सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों के मकान बने होते थे?
जवाब – पक्की ईंटों
सवाल – सिंधु घाटी सभ्यता का विशाल स्नानागार कहां पाया गया था?
जवाब – मोहनजोदड़ो
सवाल – वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया
जवाब – पावा
सवाल – _______ कोशिका विभाजन से संबंधित है।
जवाब – साइटोकायनिन
सवाल – भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?
जवाब – सर सीरिल रेडक्लिफ
सवाल – किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
जवाब – 1930 में
सवाल – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निर्देशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकते
जवाब – अनुच्छेद 37
सवाल – राजनीति के निर्देशक सिद्धांत में से कौन सा काम गांधीवादी दर्शन पर आधारित है
जवाब – ग्राम पंचायत का आयोजन
सवाल – प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे
जवाब – 7
सवाल – किसी संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति का अधिकार मूल अधिकार नहीं रहा
जवाब – 44 वा
सवाल – भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
जवाब – डॉ राजेंद्र प्रसाद
सवाल – भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई है
जवाब – सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक
सवाल – सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?
जवाब – शिक्षा
सवाल – निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?
जवाब – वेलेस्ली
सवाल – उपनिवेशी भारत में कोलकाता में ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी
जवाब – विलियम जोंस