GK Questions In Hindi: 31 अक्टूबर 2024 के डेली करेंट अफेयर्स क्विज

Current Affairs in hindi, Aaj ka Current Affairs, : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स का कसे तयार किया है।

आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।

31 october 2024 current affairs in hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।

यहां पर आप का 31 October करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।

31 October 2024 Current Affairs Quiz

31 October 2024 Current Affairs in hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बौनापन जागरूकता दिवस कब मनाया गया है

A 25 अक्टूबर
B 24 सितंबर
C 23 अक्टूबर
D 22 अक्टूबर

Ans A

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच सिंबेक्स 2024 अभ्यास का 31वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है

A चीन
B सिंगापुर
C जापान
D यूक्रेन

Ans B

सिंगापुर में रियल टाइम प्रेषण के लिए प्रमुख यूपीआई ऐप्स सक्षम हुए हैं

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब मिला

Q. हाल ही में किस देश ने वैश्विक गरीबी उन्मूलन के आईएमएफ के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं

A चीन
B भारत
C UAE
D जापान

Ans C

Q. हाल ही में किसी जामिया का कुलपति नियुक्त किया गया है

A अब्दुला फारुख
B ताहिर जमान
C अहमद फ़ैज़
D मजहर आसिफ

Ans D

विक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार संभाला

अनिल कुमार गुप्ता को ए ए आई का सदस्य नियुक्त किया गया

Q. हाल ही में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने किस देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ एमओयू साइन किया है

A स्वीटजरलैंड
B कजाकिस्तान
C उज़्बेकिस्तान
D यूक्रेन

Ans C

Q. हाल ही में 17वा अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन कहां शुरू हुआ है

A ईटानगर
B गांधीनगर
C दिसपुर
D शिलांग

Ans B

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कक्षा 10 के लिए उत्तीर्ण अंक कम करने का प्रस्ताव रखा है

A महाराष्ट्र
B तमिलनाडु
C उत्तर प्रदेश
D हिमाचल प्रदेश

Ans A

Q. हाल ही में कहां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा

A द्वारका
B मथुरा
C वाराणसी
D कुरुक्षेत्र

Ans D

Q. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग 2024 में कौन प्रथम स्थान पर रहा है

A Spain
B Argentina
C Frans
D Pakistan

Ans B

Q. हाल ही में किस सखारोव पुरस्कार 2024 के प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया गया है

A मारिया कोरिन मचाड़ो , एडमंडो गोजलेज उरुटिया
B एडम
C कोरि
D इनमें से कोई नहीं

Ans A

Q. हाल ही में किसने 21वे पशुधन गणना अभियान का शुभारंभ किया है

A नरेंद्र मोदी
B राजनाथ सिंह
C श्री राजीव रंजन सिंह
D नितिन गडकरी

Ans C

Q. हाल ही में एडीबी ने किस राज्य में 500 मेगावाट सौर संयंत्र के लिए 434 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है

A हिमाचल प्रदेश
B असम
C केरल
D उत्तर प्रदेश

Ans B

Q. हाल ही में एयरबस ने कहां नए भारतीय मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

A कैथल
B पुणे
C दिल्ली
D अलीगढ़

Ans C

Q. हाल ही में किसे ICRISAT महानिदेशक नियुक्त किया गया है

A डॉ के वी कामथ
B डॉ राजीव रंजन
C डॉ मनसुख मंडावीया
D डॉ हिमांशु पाठक

Ans D

Q. हाल ही में किस महात्मा गांधी नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

A राजेश तलवार
B अमित शर्मा
C दारासिंह खुराना
D अरविंद बड़ेरा

Ans C

Leave a Comment