GK Questions In Hindi: किसे ‘भारत का तोता’ कहा जाता है? प्रतियोगी परीक्षा लिए महत्वपूर्ण क्विज

GK Questions In Hindi: नमस्कार साथियों आज हम परीक्षा की दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आपके आने वाले परतों की परीक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं।

आज हम इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट भी लेकर आए हैं जिससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से आसानी से याद कर पाओगे।

दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा।

GK Quiz

रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिलेगा


GK Questions In Hindi: किसे ‘भारत का तोता’ कहा जाता है? प्रतियोगी परीक्षा लिए महत्वपूर्ण क्विज

सवाल – हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण गोविंद महल कहां स्थित है

जवाब – दतिया

सवाल – किस मुगल बादशाह का मूल नाम रोशन अख्तर था

जवाब – मोहम्मद साह

सवाल – आधुनिक भारत में हिंदू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था

जवाब – ब्रह्म समाज

सवाल – तालीकोटा का युद्ध किस वर्ष हुआ था

जवाब – 1565

सवाल – 1916 में मद्रास में होम रूल लीग की स्थापना किसने की थी

जवाब – एनी बेसेंट

सवाल – खुदीराम बोस को कब फांसी दे दी गई

जवाब – 1908

सवाल – 1905 में लंदन में किसने इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की

जवाब – श्यामजी कृष्ण वर्मा

सवाल – प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कब लागू हुई

जवाब – 1 मई 2016

सवाल – प्रतिवर्ती क्रियाओं का पता सबसे पहले किसने लगाया था

जवाब – मार्सल हाल

सवाल – शरीर का मुख्य अक्ष बनाने वाले कंकाल को क्या कहते हैं

जवाब – अक्षीय कंकाल

सवाल – मानव खोपड़ी में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?

जवाब – 22

सवाल – मनुष्य का मस्तिष्क अस्थियों के किस खोल मैं बंद रहता है

जवाब – क्रेनियम

सवाल – जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था

जवाब – फ्रेंक व्हिटले

सवाल – आदि कुंभेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है

जवाब – तमिलनाडु

सवाल – जगत पिता ब्रह्मा मंदिर किस राज्य में स्थित है

जवाब – राजस्थान

सवाल – चंगेज खान का वास्तविक नाम क्या था

जवाब – तेमुजिन

सवाल – किसके सिक्कों पर बुद्ध का अंकन हुआ है

जवाब – कनिष्क

सवाल – सौतांत्रिक किस धर्म का संप्रदाय था

जवाब – बौद्ध धर्म

सवाल – किस गुप्त शासक को परम भागवत की उपाधि सर्वप्रथम दी थी

जवाब – चंद्रगुप्त द्वितीय

सवाल – इक्ता व्यवस्था का आरंभ किस शासक ने किया था

जवाब – इल्तुतमिस

सवाल – दिलवाड़ा जैन मंदिर किस प्रकार के पत्थर से बना हुआ है

जवाब – संगमरमर

सवाल – चित्तौड़ का कीर्ति स्तंभ किसने बनवाया था

जवाब – राणा कुंभा

सवाल – भारत में नहरो के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए कौन सा शासक प्रसिद्ध है

जवाब – फिरोजशाह तुगलक

सवाल – किस शासक ने चमड़े की प्रतीक मुद्रा प्रारंभ की थी

जवाब – मोहम्मद बिन तुगलक

सवाल –  भारत का तोता किसे कहा जाता था

जवाब – अमीर खुसरो

Leave a Comment